Mumbai: मुंबई से सटे घाटकोपर इलाके में एक व्यक्ति ने ममता का गला घोंट दिया. इस कलयुगी पिता ने अपनी मासूम बच्ची की जान ले ली. बच्ची केवल चार महीने की थी. जब वह पालने में झूल रही थी तभी गला दबाकर उसे मार डाला. पत्नी की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि यह शख्स बेटी नहीं चाहता था इसलिए उसने यह कृत्य किया. जन्म से ही वह अपनी बच्ची से नफरत करता था. घटना घाटकोपर के कामराज नगर में हुई है. पंतनगर पुलिस ने हत्या के आरोपी संजय बाबू कोकरे को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी उम्र 40 वर्ष है. शनिवार को जब मृतक बच्ची की मां काम के लिए घर से बाहर गई थी, तो इस क्रूर पिता ने बच्ची की पालने की रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
बेटी के जन्म से ही होती थी पत्नी से लड़ाइयां
आरोपी के तीन बच्चे थे. जब से बेटी हुई थी वह अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करता था. उसकी पत्नी काम के सिलसिले में बाहर गई थी तो उसने बच्चे के गले में डोरी बांधकर उसे मार डाला. मामले की शिकायत खुद महिला ने पुलिस से की जिसके बाद आरोपी पकड़ा गया.
कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी का किया यौन शोषण
उधर, महाराष्ट्र के पुणे में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी ही नाबालिग बेटी का यौन शोषण किया है. उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, पत्नी के घर से जाते ही उसने अपनी बेटी पर बुरी नजर रखनी शुरू कर दी. जबरन उसका यौन शोषण किया. लड़की की उम्र केवल 14 साल है. आठ महीने से इस लड़की का शोषण हो रहा था. बाल आयोग के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.