Breaking News

MP: एमपी के CM मोहन यादव ने भोपाल में किसान आभार सम्मेलन में किसानों को महज 5 रुपये में बिजली का पक्का कनेक्शन देने की बात कही, हम किसानों का जीवन बेहतर बनाना चाहते हैं.

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के किसानों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश के किसानों को महज 5 रुपये में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार 02 मार्च को इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों को 5 रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन दिया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने ये भी कहा कि किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी की बेहतर व्यवस्था की जाएगी.

भोपाल में किसानों को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्युत वितरण कंपनी जल्द ही इस योजना को शुरू करेगी. उन्होंने कहा, ”जिन किसानों के पास स्थायी बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें पांच रुपये में यह सुविधा दी जाएगी. हम किसानों का जीवन बेहतर बनाना चाहते हैं.”

एमपी के किसानों को सिंचाई के लिए सौर पंप

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सिंचाई के लिए सौर पंप के माध्यम से किसानों को बिजली संबंधी परेशानियों से मुक्ति दिलाना चाहती है. उन्होंने कहा, ”अगले तीन सालों में किसानों को 30 लाख सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराए जाएंगे. सरकार किसानों से सौर बिजली खरीदेगी.”

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को घेरा

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो गांवों में उचित बुनियादी ढांचा, बिजली और सड़कें नहीं थीं, लेकिन बीजेपी के शासन में स्थिति में सुधार हुआ है.

भोपाल में किसान आभार सम्मेलन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को ‘किसान आभार सम्मेलन’ में हिस्सा लेकर किसान भाई-बहनों से आत्मीय संवाद किया. भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में ये सम्मेलन आयोजित किया गया था. सीएम ने कहा कि अन्नदाताओं के श्रम से अन्न के हर दाने में प्रदेश की समृद्धि की गूंज है. किसान कल्याण ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और उनके विकास के लिए हमारा संकल्प अटूट है.

About admin

admin

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *