Breaking News

Delhi: दिल्ली के मोतिया खान के गली नंबर-4 में स्थित एक मकान में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, एक शख्स की मौत, सिलेंडर ब्लास्ट में 2 दमकलकर्मी जख्मी

Delhi: दिल्ली के मोतिया खान इलाके में रविवार (02 मार्च) को एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि  दो दमकलकर्मी घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मोतिया खान के गली नंबर 4 में स्थित एक मकान में अचानक लगी आग इतनी भीषण थी कि उसमें एक शख्स की जान चली गई.

DFS अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 3:01 बजे एक मकान में आग लग गई, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की 4 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया, ”आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटने से दो अग्निशमन कर्मी रविन्द्र सिंह और वेद घायल हो गए. घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.”

चौथी मंजिल पर जला हुआ शव मिला

अतुल गर्ग ने आगे कहा, ”आग पर काबू पा लेने के बाद बचाव दल ने परिसर की तलाशी ली और चौथी मंजिल पर पूरी तरह से जला हुआ एक शव बरामद किया. शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.”

About admin

admin

Check Also

कौशांबी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, एक महिला और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में सामने आने के बाद हड़कंप

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *