Breaking News

राजस्थान: जैसलमेर जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी, पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही

राजस्थान के जैसलमेर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है। जिले के खुहड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के आरोपी पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

आरोपी पति गिरफ्तार

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 30 वर्षीय आरोपी शोभारे खान को 20 वर्षीय पत्नी कायमा की हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक रूप सिंह ने कहा कि आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पत्नी की हत्या कर सूनसान घर में डाला शव

पुलिस ने कहा कि घुरिया गांव की बली की ढाणी में बुधवार रात कायमा (22) नाम की महिला की हत्या कर शव को पड़ोस के एक सुनसान घर में डाल दिया था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया है।

मृतक महिला के भाई ने भी लगाए संगीन आरोप

पुलिस ने कहा कि मृतका कायमा के भाई फारुख का आरोप है कि बहन के पति शोभारे खान का दो अन्य महिलाओं से भी संबंध थे, जिसके चलते तीनों ने उसकी बहन की हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About admin

admin

Check Also

देश में जाति जनगणना की जरूरत क्यों? जानें कब हुई थी शुरुआत

मोदी सरकार की राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को जाति गणना को आगामी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *