Breaking News

राजस्थान में REET परीक्षा के लिए कई परीक्षार्थी जान को जोखिम में डालकर यात्रा करते नजर आए, ट्रेलर पर यात्रा करते दिखे परीक्षार्थी, बस स्टैंड्स पर भारी भीड़

कोटा: राजस्थान में REET परीक्षा के लिए कई परीक्षार्थी जान को जोखिम में डालकर यात्रा करते नजर आए हैं। अलग-अलग जिलों से छात्र एग्जाम देने के लिए अपने-अपने सेंटर्स की तरफ निकल रहे हैं। इसी कड़ी में कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें बसों और यातायात के अन्य साधनों की कमी के चलते परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि सूबे में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers), जिसे संक्षेप में रीट कहते हैं, का आयोजन 27-28 फरवरी को हो रहा है

एडमिट कार्ड दिखाकर निशुल्क यात्रा कर सकते हैं परीक्षार्थी

बता दें कि सरकार ने REET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के राजस्थान रोडवेज की बसों से अपने परीक्षा केंद्रों तक निशुल्क यात्रा करने की व्यवस्था की है। इसके अलावा REET अभ्यर्थियों के लिए विशेष ट्रेनों की भी व्यवस्था की गई है। REET परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा कुल 5 दिनों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। यानी कि परीक्षार्थी परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक निशुल्क यात्रा कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा।

ट्रेलर पर यात्रा करते दिखे परीक्षार्थी, बस स्टैंड्स पर भारी भीड़

सरकार ने भले ही अपनी तरफ से REET परीक्षार्थियों के लिए तमाम सहूलियतों का ऐलान किया है, फिर भी कई जगहों पर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोटा के अनंतपुरा इलाके में NH-52 से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक ट्रेलर पर बड़ी तादाद में परीक्षार्थी यात्रा करते नजर आ रहे हैं। रोडवेज बसों में जगह न होने की वजह से परीक्षार्थियों ने यात्रा का ये रास्ता चुना है। वहीं, कोटा के ही नयापुरा रोडवेज बस स्टैंड पर बसों में सीट न मिलने पर छात्रों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। हंगामा बढ़ता देख बुकिंग खिड़की को ही बंद कर दिया गया।

41 जिलों में बनाए गए 1731 परीक्षा केंद्र, सबसे ज्यादा जयपुर में

REET एग्जाम के लिए राजस्थान के 41 जिलों में 1,731 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर दो दिनों में तीन शिफ्टों में REET परीक्षा आयोजित की जाएगी। राज्य भर में REET परीक्षा के लिए जयपुर में सबसे ज्यादा 2,70,018 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए जयपुर शहर में 233 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बालोतरा में सबसे कम 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

About Manish Shukla

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *