Delhi Deputy Speaker Mohan Singh Bisht: दिल्ली विधानसभा में मुस्तफाबाद से बीजेपी के विधायक मोहन सिंह बिष्ट डिप्टी स्पीकर होंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कल विधानसभा में प्रस्ताव पेश करेंगी.
सोमवार को विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर चुना गया था. इसके बाद से ही डिप्टी स्पीकर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट के नाम पर बीजेपी ने मुहर लगाई है.
21 फरवरी को जब डिप्टी स्पीकर बनाए जाने को लेकर बिष्ट से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी पार्टी ने आधिकारिक तौर पर मुझे नहीं कहा है, जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसको पूरा करेंगे. पार्टी का जो भी आदेश होगा वह सर माथे है.
कौन हैं मोहन सिंह बिष्ट?
मोहन सिंह बिष्ट विधानसभा में सबसे सीनियर विधायक हैं. बिष्ट अरविंद केजरीवाल की लहर में भी चुनाव जीत चुके हैं. वो पहली बार करावल नगर से 1998 में विधायक बने थे. उसके बाद 2003, 2008, 2013 और 2020 में लगातार इस सीट से चुने गए. इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदल दी और मुस्तफाबाद से उम्मीदवार बनाया. इसको लेकर बिष्ट ने नाराजगी भी जताई थी.
करावल नगर से कपिल मिश्रा की हुई है जीत
करावल नगर सीट से बीजेपी ने इसबार कपिल मिश्रा को टिकट दिया था. मिश्रा जीत के बाद रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री बने हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्रा आप के टिकट पर करावल नगर से चुनाव लड़े थे और उन्होंने मोहन सिंह बिष्ट को हराया था. बाद में कपिल मिश्रा बीजेपी में शामिल हो गए.
मोहन सिंह बिष्ट को कितने वोट?
मोहन सिंह बिष्ट को इसबार के चुनाव में 85,215 वोट मिले. यहां आप उम्मीदवार आदिल अहमद खान को 67,637, एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन को 33,474 और कांग्रेस के अली मेहंदी को 11,763 वोट मिले