ओडिशा के कटक के जगतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण हादसा हो गया। एक ‘MO बस’ में अचानक आग लग गई और तेज धुआं उठने लगा। यह घटना बीरूपा बैराज के पास हुई, जब बस चौद्वार के अग्राहता से भुवनेश्वर जा रही थी। यात्रियों ने जैसे ही आग और धुएं की लपटें बस में देखीं, वे घबराकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे।
बस में फंसे रहे यात्री
धुएं की लपटें देखने के बाद बस यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। वो बस से बाहर निकलने के लिए शोर मचाने लगे, लेकिन समस्या यह थी कि बस के दरवाजे अपने आप नहीं खुले, जाम हो गए। इसके चलते कुछ देर तक यात्री बस में फंसे रहे और उनका निकलना मुश्किल हो गया। यात्रियों की आवाजें सुनकर और इस मंजर को देख आस-पास के लोग सहायता के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने बस की खिड़कियां तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला।
बस में कैसे लगी आग?
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीआरयूटी की एक तकनीकी टीम भी इस घटना की गहनता से जांच कर रही है।
बस की खिड़कियों से बाहर निकलने के बाद यात्री परेशान नजर आए। बस की सुरक्षा मानकों को लेकर यात्रियों की चिंता साफ नजर आ रही थी। वहीं, इस घटना में अब तक किसी भी यात्री की जान जाने की खबर नहीं है। घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।