प्रयागराज महाकुंभ में आखिरी रविवार के मौके पर आज जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। इस वक्त एक लाख से अधिक गाड़ियां प्रयागराज में एंट्री कर चुकी हैं। संगम के एंट्री प्वाइंट पर शनिवार को भी जाम के हालात थे। आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच ट्रैफिक जाम से निपटना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।
संगम क्षेत्र में एक लाख गाड़ियों की एंट्री
शनिवार देर शाम तक संगम क्षेत्र में एक लाख गाड़ियों की एंट्री हो चुकी थी, जिसे मैनेज करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। यही वजह है कि महाशिवरात्रि के महा स्नान को लेकर भी प्रशासन अभी से अलर्ट है। प्रशासन प्रयागराज के सभी सातों एंट्री प्वाइंट पर चौकसी बरत रही है। इसके बावजूद भीड़ के दबाव के आगे प्रशासन की व्यवस्था नाकाफी दिख रही है।
कई किलोमीटर पैदल चल रहे श्रद्धालु
शनिवार को संगम का मेन एंट्री पॉइंट प्रयागराज के डॉक्टर श्यामा प्रसाद सेतु चौराहे पर 3 से 5 किलोमीटर का लंबा जाम देखने को मिला। डायवर्जन के कारण हजारों गाड़ियां फंसी रहीं। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर रीवा के चाकघाट में कई किलोमीटर लंबे जाम में हजारों गाड़ियां फंसी रहीं। प्रयागराज के सभी 7 एंट्री पॉइंट्स पर बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोक दिया जा रहा है। शहर से बाहर बनी पार्किंग में ही गाड़ियां पार्क की जा रही हैं। यहां से संगम की दूरी 10 से 12 किमी है, जिसे श्रद्धालुओं को पैदल पूरा करना पड़ रहा है।
प्रयागराज में आज फिर सीएम योगी
महाशिवरात्रि को होने वाले आखिरी स्नान से पहले, महाकुंभ में श्रद्धालुओं का महासागर उमड़ रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के 41 दिनों में शनिवार तक स्नान का आंकड़ा 60 करोड़ को पार कर चुका है। शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सीएम योगी ने भी आस्था की डुबकी लगाई। आज फिर सीएम योगी प्रयागराज में रहेंगे। जहां वो शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती से मुलाकात करेंगे।
60 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
महाकुंभ से पहले सीएम योगी ने 45 करोड़ लोगों के संगम स्नान की उम्मीद जताई थी। श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ को पार कर गई है, जो धरती पर किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी सहभागिता मानी जा रही है। महाकुंभ में जिस तरह की भीड़ अमृत स्नानों पर उमड़ी थी। करीब करीब उतनी ही भीड़ इस बार वीकेंड पर उमड़ी है।
पड़ोसी देश नेपाल के 50 लाख से अधिक लोग आए
13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू हुए महाकुंभ के 41 दिनों में 23 दिन एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। इनमें भी सात दिन तो 2 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई। भीड़ को देखते हुए अब आखिर के चार दिनों तक यही सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। महाकुंभ के महाआयोजन में 73 देशों के राजनयिक और भूटान नरेश नामग्याल वांगचुक समेत तमाम देशों के गेस्ट अमृत स्नान कर चुके हैं। यही नहीं पड़ोसी देश नेपाल के 50 लाख से अधिक लोग अब तक त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं। अनुमान के मुताबिक पूरी दुनिया के करीब 50 फीसदी से अधिक सनातनी संगम में डुबकी लगा चुके हैं।