Breaking News

Maha Kumbh 2025: महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम में स्नान करने आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मेडिकल सुविधाओं को और मजबूत किया, स्वास्थ्य सुविधाओं में हुआ बड़ा बदलाव

Maha Kumbh 2025 News: महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम में स्नान करने आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मेडिकल सुविधाओं को और मजबूत किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल, प्रयागराज में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया गया है. अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाकर 147 कर दी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को बेहतरीन इलाज मिल सके.

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें हर बार लाखों-करोड़ों श्रद्धालु आते हैं. इस बार महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया है. सरकार ने ट्रॉमा केयर और वेंटिलेटर सुविधाओं को 24×7 उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में एसआरएन अस्पताल में केवल 52 आईसीयू बेड थे, जिसे अब बढ़ाकर 147 कर दिया गया है. यह महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा.

आईसीयू सुविधाएँ इस प्रकार होंगी:—

• कार्डियोलॉजी विभाग – 23 बेड
• सर्जिकल आईसीयू – 10 बेड
• बाल रोग आईसीयू – 10 बेड
• नवजात आईसीयू – 15 बेड
• स्त्री एवं प्रसूति आईसीयू – 8 बेड
• ट्रॉमा आईसीयू – 10 बेड
• मेडिसिन आईसीयू – 20 बेड
• न्यूरोसर्जरी आईसीयू – 10 बेड
• गैस्ट्रोएंटरोलॉजी आईसीयू – 6 बेड
• श्वसन रोग आईसीयू – 6 बेड
• न्यूरोलॉजी आईसीयू – 10 बेड
• अतिरिक्त आईसीयू बेड – 19 बेड (जरूरत के अनुसार इस्तेमाल किए जाएंगे)

24 घंटे आपातकालीन सेवा

महाकुंभ के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए ट्रॉमा केयर सेंटर को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है. वेंटिलेटर, मॉनिटरिंग सिस्टम और प्रशिक्षित चिकित्सा टीम को 24 घंटे तैनात किया गया है.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाशिवरात्रि पर उमड़ने वाली भीड़ के दौरान किसी को भी चिकित्सा सुविधा की कमी महसूस न हो.

महाकुंभ में हर बार लाखों लोग गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्नान करने आते हैं. इस बार भी भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सरकार ने चिकित्सा सेवाओं को चाक-चौबंद करने के आदेश दिए हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी आपात स्थिति में जल्द से जल्द इलाज मिल सके, इसके लिए डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की तैनाती पहले से ही कर दी गई है. सरकार की ओर से किए गए इन प्रयासों से श्रद्धालुओं को महाकुंभ में सुरक्षित और स्वस्थ अनुभव मिलेगा.

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार आज प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे. यहां उन्होंने महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर सुरक्षा इंतजामो की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में वैसे तो पहले से ही सुरक्षा के लोकतंत्र का इंतजाम है लेकिन महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ती जा रही है.

महाकुंभ के अंतिम वीकेंड पर ट्रैफिक जाम न हो- डीजीपी प्रशांत कुमार

उन्होंने यह भी बताया कि महाकुंभ के अंतिम वीकेंड पर ट्रैफिक जाम और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर भी अफसरों को निर्देशित किया गया है. उन्हें इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े लेकिन ट्रैफिक जाम ना हो और आम श्रद्धालुओं को भी कोई दिक्कत ना हो.

About admin

admin

Check Also

बरेली में एक मुस्लिम लड़की द्वारा धर्म परिवर्तन करने और अपने परिवार से अपनी जान को खतरा का मामला सामने आया

बरेली: यूपी के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम लड़की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *