Bilaspur; Girls Toilet Blast: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां स्कूल में चौथी क्लास की छात्रा सोडियम पाउच के ब्लास्ट होने से बुरी तरह झुलस गई. जानकारी के अनुसार टॉयलेट में 8वीं के शरारती स्टूडेंट्स ने सोडियम डाल दिया था. छात्रा द्वारा टॉयलेट यूज करते ही सोडियम में जबरदस्त धमाका हुआ. इससे छात्रा बुरी तरह झुलस गई.
स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराय गया है. यह मामला सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल का है. छात्रा चौथी क्लास की है. छात्रा ने बर्न एंड ट्रामा अस्पताल में एडमिट है.सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच में जुटी है.