Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बने पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. कार सवार बदमाश अपने साथ कार में लाये केन में पेट्रोल भर कर ले गए. इस दौरान उन्होंने एक कर्मचारी को घायल भी कर दिया. साथ ही ऑफिस में लगे एलसीडी को भी बदमाश ले गए.
पुलिस के मुताबिक इस लूट के खुलासे के लिए कई टीमें लगा दी गई है. जल्दी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. कुछ दिन पहले गाजियाबाद में एक पेट्रोल पंप के कैश की लूट हुई थी उसका भी खुलासा अब तक नहीं हुआ है. गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में सुरक्षित माने जाने वाले दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर अजय बंसल का पेट्रोल पंप है.
मामले में क्या हुआ?
पेट्रोल पंप के कर्मचारी विजेंद्र ने बताया की सुबह 3:00 बजे एक वैगेनार कार पेट्रोल पंप के बाहर आकर रुकी. कार में से एक व्यक्ति उतार के आया और उसने पेट्रोल पंप का जायजा लिया. उसके बाद उसने कार में बैठे अन्य साथियों को इशारा किया और उनको बुला लिया. विजेंद्र के मुताबिक बदमाश अपनी कार में खाली कैन रखकर लाए थे. जिसमें वह पेट्रोल भर के ले गए. इस दौरान एक बदमाश ऑफिस में भी गया और वहां मौजूद कर्मचारी को घायल कर दिया. ऑफिस में रखी एलसीडी को भी बदमाश अपने साथ ले गए. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
इस मामले में एसीपी सदर सिद्धार्थ गौतम ने बताया की पेट्रोल पंप बंद होने के बाद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी और टोल टैक्स के सीसीटीवी देख रही है. इस लूट के खुलासे के लिए कई टीम में लगाई गई हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.