Breaking News

निशांत कुमार ने अपने पिताजी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील की कहा कि पिताजी विकास का काम जारी रखेंगे.

CM Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीती में आने की चर्चा तेज है. इस बीच वो कई बार अपने पिता और एनडीए के पक्ष में बयान भी दे चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने जनता से अपील की है. मीडिया को दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि इसी साल विधानसभा चुनाव है. जनता से फिर से अनुरोध कर रहा हूं कि इस बार फिर एनडीए की सरकार बनवाइए.

बेटे निशांत कुमार ने अपने पिताजी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पिताजी विकास का काम जारी रखेंगे. उनका स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है. जनता से फिर अनुरोध कर रहा हूं, “पिताजी ने 19 साल में बतौर CM बहुत अच्छा काम किया. उन्हीं को फिर से चुनिए. जनता के लिए पिताजी बहुत काम करते हैं. जनता को भी उनके बारे में सोचना चाहिए. पिताजी को फिर से लाइए. सरकार बनाइए. विकास का काम होता रहेगा.”

जब निशांत कुमार से पूछा गया कि क्या आप सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं? क्या चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया. हालांकि बीते दिनों ही जदयू के नेताओं ने मांग की थी कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में आना चाहिए. नालंदा के हरनौत से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए. लेकिन नीतीश कुमार इस पर अब तक कुछ भी खुलकर नहीं बोले हैं. निशांत ने भी इनकार किया था, लेकिन आज चुप्पी साध गए.

अब सवाल उठ रहा है कि क्या चुनावी साल में निशांत की सक्रिय राजनीति में एंट्री होगी? क्या विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? वैसे नीतीश कुमार की राजनीति परिवारवाद के खिलाफ में रही है. ऐसे में क्या बेटे को राजनीति में लाएंगे यह देखना होगा? वहीं नीतीश के स्वास्थ्य पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. इस पर भी निशांत ने आज कह दिया कि पिताजी बिल्कुल अच्छे हैं. हालांकि बीते दिनों हुई कुर्मी एकता रैली में कुर्मी समाज के लोगों का भी मानना था कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य अब ठीक नहीं रहता और उनके बेटे अगर राजनीति में आते हैं तो हमलोग उनका बढ़चढ़ कर स्वागत करेंगे.

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: बागपत जिले में एक ढाबे पर रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक ढाबे में रोटी बनाते समय उसपर थूकने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *