नागपुरः नागपुर की सड़कों पर कुछ युवाओं को ड्राइविंग के दौरान कार पर स्टंट करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने स्टंट करने वाले युवाओं पर एक्शन लिया है। पुलिस ने स्टंट में शामिल पांच कारों को जब्त किया है और चालान भी काटे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने स्टंट करने वाले युवाओं के परिजनों को बुलाकर उनके द्वारा किए गए कृत्य को दिखाया है।
30 मिनट तक सड़कों पर मचाया हुड़दंग
आरोपी छात्र नागपुर के अलग-अलग कॉलेज में पढ़ते हैं। 2 दिन पहले नागपुर के अमरावती मार्ग कर ड्राइव करने के दौरान स्टंट किया था। कुछ युवक कार की छत पर बैठ गए। कुछ कार के विंडो से बाहर निकलकर हरकत करने लगे। करीब आधे घंटे तक अमरावती रोड पर स्टंटबाजी के बाद छात्रों ने इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।
पुलिस ने छात्रों और उनके परिजनों को ट्रैफिक ब्रांच बुलाया
स्टंटबाजी का वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई। ट्रैफिक पुलिस के DCP अर्चित चांडक ने तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस ने क्लिपिंग से वाहनों के नंबर हासिल किया। इसके आधार पर वाहनों और उसके मालिकों को पता लगाया गया। सभी वाहनों को डिटेन करके उनके चालक छात्रों को ट्रैफिक ब्रांच में बुलाया गया।
छात्रों ने पुलिस से मांगी माफी
गाड़ी का चालान करने के बाद छात्रों से भविष्य में इस तरीके का कृत्य नहीं करने का वचन लिया गया। सभी छात्रों ने माफी मांग कर भविष्य में इस तरीके का कृत्य नहीं करने का वचन दिया है। पुलिस ने फिर से इस तरीके का कार्य करने पर लाइसेंस रद्द करने की हिदायत दी है।
बता दें कि डीसीपी ट्रैफिक अर्चित चांडक के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर कार और बाइक से स्टंट करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी हाल में ही पुलिस ने कार से स्टंट करने वाले युवकों के एक समूह को हिरासत में लिया था और लापरवाही से वाहन चलाने और खतरनाक स्टंट करने के खिलाफ सख्त चेतावनी दी थी।
RB News World Latest News