Breaking News

यूपी सरकार प्रदेश में चार नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराएगी, बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एक्सप्रेस-वे के लिए 1050 करोड़ का बजट प्रस्तावित

यूपी सरकार प्रदेश में चार नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराएगी. इसके लिए बजट में खजाना खोल दिया गया है. योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एक्सप्रेस-वे के लिए 1050 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया. इनमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से दोनों जिले हरदोई और फर्रुखाबाद अभी तक जुड़े नहीं थे. अब सरकार इनक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ेगी.

पिछले महीने कुंभ की कैबिनेट में गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चन्दौली होते हुये सोनभद्र से जोड़ने के लिये विन्ध्य एक्सप्रेस-वे बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही सरकार ने यूपी और उत्तराखंड के बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मेरठ-हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार करेगी, जबकि मध्य प्रदेश को जोड़ने के लिए बुन्देलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए बजट का एलान किया है.

बनेगा प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

इन चारों एक्सप्रेस-वे के लिए कुल 1050 करोड़ का बजट प्रस्तावित है. इनमें ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर सबसे ज्यादा 900 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इसका ऐलान किया है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जायेगा, जिसके लिये 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

गंगा एक्सप्रेस-वे का होगा विस्तार, मेरठ से जुड़ेगा हरिद्वार

साथ ही गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चन्दौली होते हुये सोनभद्र से जोड़ने के लिये विन्ध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है. यही नहीं, मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके लिये 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था कराई जा रही है. इसके अलावा बुन्देलखंड-रीवा एक्सप्रेस-वे का निर्माण निर्माण प्रस्तावित है, जिसके लिये 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था कराई जायेगी.

About admin

admin

Check Also

UP: बरेली में प्रेम प्रसंग के चलते दो समुदायों में झड़प, पांच लोग घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेम प्रसंग के चलते दो समुदायों में झड़प हो गई, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *