पटना: बिहार में जिस घटनाक्रम के कयास पिछले कुछ दिनों से लगाए जा रहे थे, वह कयास सच साबित हो गए हैं। नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पाला बदल लिया है। उन्होंने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए का हाथ थाम लिया है। अब वह शाम 5 बजे एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस बार वह 9वीं बार शपथ ग्रहण करेंगे। यह अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है। वहीं नीतीश कुमार के पाला बदलते ही पटना में भी माहौल बदल गया है।
