Breaking News

पाकिस्तान: सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना ने 30 आतंकवादियों को मार गिराया

पेशावर: पाकिस्तान में सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी पर आधारित एक अभियान में कम से कम 30 आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना की मीडिया शाखा ने इस बारे में जानकारी दी है। ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी जिसके बाद दक्षिण वजीरिस्तान जिले के सरोघा इलाके में अभियान को अंजाम दिया गया।

पीएम शरीफ ने की सराहना

‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकानों को प्रभावी तरीके से निशाना बनाया और 30 आतंकियों को मार गिराया। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और गर्वनर खैबर पख्तूनख्वा ने सफल सैन्य अभियान के लिए पाकिस्तान सशस्त्र बलों की सराहना की है।

अफगान सीमा के पास पाकिस्तानी सेना की चौकी

अफगान सीमा के पास पाकिस्तानी सेना की चौकी

आतंकवादियों ने किया था हमला

गौरतलब है कि, इससे पहले पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर घात लगाकर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस दौरान हुई गोलीबारी में चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।

पाकिस्तान में बढ़े आतंकी हमले

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, साल 2025 में जनवरी महीने की बात करें तो पाकिस्तान में आतंकवादी हमले बढ़े हैं। यह बीते साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2024 की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक हैं। हाल ही में एक थिंक टैंक ने इस बारे में जानकारी दी थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में जनवरी में 185 आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवाद से खैबर पख्तूनख्वा सबसे अधिक प्रभावित प्रांत रहा, उसके बाद बलूचिस्तान का स्थान है।

About Manish Shukla

Check Also

Iran-US: ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ सीधी बातचीत को खारिज कर दिया तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने धमकी भरे अंदाज में कहा बमबारी होगी, जानिए ईरान ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *