Breaking News

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने CEC की नियुक्ति पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साध कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों को रौंदने का दुस्साहस…

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) की नियुक्ति पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक हितों के लिए अपनी सुविधा के अनुसार संविधान को कुचला है. अब कांग्रेस के युवराज बाबा साहेब और संविधान के संस्थापक नेताओं के आदर्शों को रौंदने का दुस्साहस कर रहे हैं. राहुल गांधी का नया तमाशा सीईसी की नियुक्ति को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश है.

केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी भूल गए हैं कि कांग्रेस के शासन में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति कैसे होती थी? कांग्रेस सरकारों ने चयन तंत्र को बेहतर बनाने के लिए कुछ क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि अब जब संसद में पारित कानून के जरिए पहली बार मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति हुई है तो वे इसे बदनाम करने की कोशिशों में लगे हैं. सोमवार को हुई चयन समिति की बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी भी मौजूद थे. हालांकि बैठक के बाद उन्होंने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए.

यह अदालत के आदेशों का उल्लंघन- राहुल गांधी

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सोमवार शाम को आयोजित चयन समिति की बैठक के बाद ज्ञानेश कुमार को भारत के नए सीईसी के रूप में नियुक्त किया गया. इस समिति में गृह मंत्री और राहुल गांधी भी शामिल हैं. वहीं, राहुल गांधी ने इसपर अपना असहमित नोट जारी किया जिसमें उन्होंने पैरवी की थी कि अदालत की सुनवाई तक इस बैठक को टाला जाना चाहिए. साथ ही इसे अदालत के आदेशों का उल्लंघन बताया.

उन्होंने कहा कि जब चयन समिति की संरचना और प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. 48 घंटे से भी कम समय में सुनवाई होनी है, तो ऐसे समय में सीईसी की नियुक्ति का निर्णय पहले क्यों ली गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार का यह कदम साल 2023 में आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की मूल भावना का घोर उल्लंघन है. वहीं, धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर का उपहास करने और उनका अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.

लोकतंत्र विरोधी और संविधान विरोधी भी है- धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री ने अपने एक्स पर लिखा, ‘यह पहली बार है कि मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति संसद में पारित कानून के जरिए की गई है. यह हमारी सरकार है जिसने मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए एक संयुक्त प्रणाली बनाई है, जिसमें विपक्ष का नेता भी शामिल है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी बिना किसी नियम/कानून के उल्लंघन के भी रोने-धोने वाले बच्चों की तरह व्यवहार कर रहे हैं.’

वहीं, एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘चुनाव हारने वालों द्वारा चुनावी प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाने की खतरनाक प्रवृत्ति के बढ़ने के बावजूद हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं की सत्यनिष्ठा अडिग है. यह न केवल जनादेश का अनादर है, बल्कि लोकतंत्र विरोधी और संविधान विरोधी भी है. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की चुनाव आयोग को “सुविधाजनक बलि का बकरा” बनाने की सख्त चेतावनी ने इन निराधार आरोपों को बढ़ावा देने वाले दुर्भावनापूर्ण एजेंडे को उजागर कर दिया है.’

About admin

admin

Check Also

Maha Kumbh 2025: महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम में स्नान करने आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मेडिकल सुविधाओं को और मजबूत किया, स्वास्थ्य सुविधाओं में हुआ बड़ा बदलाव

Maha Kumbh 2025 News: महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम में स्नान करने आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *