Breaking News

Kashif Ali: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात बंदूकधारियों ने लश्कर की राजनीतिक शाखा के प्रमुख पर गोलीबारी की, मौत

Kashif Ali Shot Dead: पाकिस्तान में आतंकी इन दिनों डर के साए में जी रहे हैं. इसकी वजह है अज्ञात हमलावर जो एक के बाद एक आतंकियों को ठिकाने लगा रहे हैं. इन अनजान हमलावरों ने आतंकवादियों में खौफ भर दिया है. ताजा घटनाक्रम में भारत के और दुश्मन का खात्मा हो गया है. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की पॉलिटिकल विंग के प्रमुख मौलाना काशिफ अली की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी में हुई. अज्ञात बंदूकधारियों ने काशिफ अली के घर पर हमला किया. वो भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी हाफिज सईद का साला भी था. मौलाना काशिफ के रिश्तेदारों ने बताया कि उनकी इलाके में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और हत्या के पीछे का मकसद भी पता नहीं चल पाया है.

अस्पताल में हुई काशिफ अली की मौत

डॉन न्यूज के मुताबिक, जिला पुलिस अधिकारी अजहर खान ने कहा कि तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. काशिफ की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि अज्ञात लोगों की गोलीबारी में उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में, उन्होंने बताया कि अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

लश्कर-ए-तैयबा को आगे बढ़ाने का किया काम

मौलाना काशिफ अली ने पीएमएमएल के जरिए लश्कर की राजनीतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसका उद्देश्य पाकिस्तानी राजनीति में इस ग्रुप को लीगल बनाना था. लश्कर-ए-तैयबा का नाम 2008 के मुंबई हमलों सहित कई हाई-प्रोफाइल आतंकवादी हमलों में सामने आ चुका है. इसे भारत, अमेरिका समेत कई अन्य देश आतंकवादी संगठन मानते हैं. पाकिस्तान में अधिकारियों ने अभी तक हत्या पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है.

About admin

admin

Check Also

जौनपुर जिले में एक पुलिसकर्मी ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी के खिलाफ एक्शन लिया

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *