Breaking News

प्रयागराज: महाकुंभ में एक बार फिर से सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए टेंटों में लगी आग

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक बार फिर से आग लग गई है. यह आग महाकुंभ के सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए टेंटों में लगी है. आग ने कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है. राहत की बात रही है कि घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. चश्मदीद ने बताया कि शिविर में लाखों रुपए के साधु संतों को कंबल और रजाई दान करने के लिए लाए गए थे जो इस आग में पूरी तरह से जलकर राख हो गए.

वीकेंड के चलते लाखों लोग महाकुंभ में पहुंचे. सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर रहे हैं. वीकेंड में भीड़ को देखते हुए महाकुंभ को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया हैं. प्रयागराज की सभी सीमाओं पर बाहर से आने वाली वाहनों को रोक दिया गया हैं.

डीआईजी बोले- आग पूरी तरह से नियंत्रण में

प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि आग पूरी तरह से नियंत्रण में है. सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में आग लगी है. किसी की जान का नुकसान या कोई घायल नहीं हुआ है.

महीने भर में आग की चौथी घटना

महाकुंभ में आग की यह पहली घटना नहीं है. मेला क्षेत्र में पिछले 28 दिन में आग की यह चौथी घटना है. मेला क्षेत्र में आग की पहली घटना 19 जनवरी को देखने को मिली थी जब सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में कई टेंट जलकर खाक हो गए थे. इसके बाद 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लगी थी जिसमें एक दर्ज से अधिक टेंट जल गए थे. 7 फरवरी को सेक्टर-18 में आग लगी थी जिसमें कई पंडाल जल गए थे.

कल्पवासी धीरे-धीरे वापस लौट रहे, टेंट खाली हो रहे

दरअसल, कल्पावास पूरा होने के बाद मेला क्षेत्र से अधिकतर साधु संत वापस लौट गए हैं. उनके जाने के बाद जहां वो लोग रहते थे वो टेंट खाली पड़े हुए हैं. लोगों की भीड़ पहुंच जरूर रही है, लेकिन ये भीड़ स्नान करके वापस लौट जा रही है. इस वजह से पहले की तुलना में भीड़ काफी कम हो गई है. भीड़ आने की वजह से प्रशासन अभी भी पूरी तरह से मुस्तैद है. आग जैसी घटना पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियाों की तैनाती की गई है.

About admin

admin

Check Also

Sandeep Dikshit: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में नई सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए केंद्र और बीजेपी को घेरा कहा कि हमने तो बार-बार कहा है कि सीएजी की सारी रिपोर्ट टेबल्ड होनी चाहिए…

Delhis: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में नई सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *