पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने अमेरिका के कट्टर दुश्मन रूस और चीन के राष्ट्रपति की तारीफ करके दुनिया भर में खलबली मचा दी है। ट्रंप ने ऐसे वक्त में पुतिन और जिनपिंग की सराहना की है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका और रूस में भारी तनाव चल रहा है। साथ ही ताईवान के मुद्दे और आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते चीन के साथ भी अमेरिका के रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं। ट्रंप ने यह बयान नवंबर 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले दिया है। इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 2024 में यदि ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध व चीन-ताईवान के तनाव को वह खत्म कर सकते हैं।
