महाराष्ट्र: अवैध बांग्लादेशियों पर मुंबई पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए मुंबई पुलिस ने 16 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को मुंबई पुलिस के जोन- 1 के अंतर्गत आने वाले पुलिस स्टेशन से 14 अलग-अलग टीमों ने अंजाम दिया है। इन पुलिस टीमों ने सिर्फ दो दिनों में मुंबई और उसके आस-पास के कई इलाकों से इन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की 14 अलग-अलग टीमों ने मानखुर्द, वाशी, कलंबोली, पनवेल सहित अन्य जगहों से इन आरोपियों को पकड़ा। इसके साथ ही दो अन्य बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था, उन्हें भी नोटिस भेजा गया है।
ठाणे में 9 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
इससे पहले बीते दिनों महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक चॉल में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश के 9 नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सूचना के आधार पर पुलिस ने भिवंडी के ठाकुर पाड़ा इलाके में एक चॉल पर छापा मारा और इस समूह को गिरफ्तार किया था। उस मकान मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया, जिसने उन्हें अपना मकान किराए पर दिया था। आरोपी यात्रा और प्रवास से संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहे थे। उनके पास से बरामद पहचान पत्र जाली थे, जिन्हें अवैध रूप से प्राप्त किया गया था।
पुलिस ने उनके पास से 70 हजार रुपये मूल्य के 6 मोबाइल फोन भी जब्त किए थे। भारतीय न्याय संहिता और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम की धारा 336 (2) (जालसाजी) समेत अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि मकान मालिक को भी सह-आरोपी बनाया गया है