Breaking News

Milkipur By Eleection: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम से पहले समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि इतिहास लिखा जाएगा.

Milkipur By Elction News: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से आना शुरु होंगे. इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि इतिहास लिखा जाएगा.

फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर सीट, समाजवादी पार्टी जीतेगी. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर इतिहास बनायेगा. सपा सांसद ने कहा कि लाख गुंडई के बाद भी सपा ही जीतेगी.

अखिलेश ने क्या कहा था?
सपा सांसद ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है जब उनकी पार्टी चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगा रही है. बीते दिनों समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली और बेईमानी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने यहां पार्टी द्वारा जारी एक बयान में कहा,‘मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सरकार के इशारे पर बड़े पैमाने पर धांधली, बेईमानी हुई. समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से धांधली, फर्जी मतदान, मतदान केंद्र एजेंटों को धमकी देने, उन्हें मतदान केंद्रों से भगा देने की करीब 500 शिकायतें कीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.’

यादव ने कहा कि आयोग को जो काम करना चाहिए, वो वह नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जाति के आधार पर अधिकारी कर्मचारी और ‘बीएलओ (मतदान केंद्र स्तरीय निर्वाचन अधिकारी) तैनात किये. उन्होंने आरोप लगाया,‘‘अयोध्या के सहायक पुलिस अधीक्षक को भाजपा के लोग लखनऊ से निर्देश दे रहे थे. भाजपा चुनाव में बेईमानी करती है. मैंने अपनी कई प्रेसवार्ता में कहा था कि मीडिया मिल्कीपुर में जाकर देखे कि यहां किस तरह से चुनाव हो रहा है.’

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस सीट पर पांच फरवरी को शाम पांच बजे तक 65.25 फीसदी वोट डाले गए.  सपा जहां सीट बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा इस चुनाव को फैजाबाद में अपनी हार का बदला लेने के अवसर के रूप में देख रही है. वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट पर भाजपा हार गयी थी.

About admin

admin

Check Also

महाराष्ट्र: मतदाता सूची में धांधली के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा ‘पूरे तथ्यों के साथ जवाब देंगे’

महाराष्ट्र की मतदाता सूची में अनियमितताओं के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *