Breaking News

Fighter Jet Crash News: भारतीय वायुसेना का एक मिराज-2000 लड़ाकू विमान कल क्रैश हो गया, हादसे के बाद पायलट का ऑडियो-वीडियो सामने आया, मेरा फाइटर जेट जल रहा है, मैं…..

Fighter Jet Crash News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार 6 फरवरी को खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 लड़ाकू विमान के घायल पायलटों में से एक का ऑडियो सामने आया है. इस पायलट ने हादसे के बाद दर्द से कराहते हुए ग्वालियर एयरबेस के एक अधिकारी से बात की थी. एक ग्रामीण के मोबाइल फोन के जरिए यह बातचीत हो सकी.

बरहेटा सुनारी गांव के पास दुर्घटनास्थल पर किसी व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया पायलट का ऑडियो-वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पायलट को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘जोशी, जाधव बोल रहा हूं. मैं विमान से बाहर निकल आया हूं. मैं नदी के दक्षिण में कहीं हूं. मेरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मेरे साथ भोला सर हैं. मैं आपको अपने निर्देशांक भेजूंगा. मेरा स्थान 2542 है. विमान जल रहा है और ऊपर से देखा जा सकता है. भोला सर मुझसे लगभग एक किमी दूर हैं. मैं संभवतः विमान के पश्चिम में हूं. भोला सर संभवतः विमान के पूर्व में हैं.’

गांव वालों को सह पायलट का पता लगाने के लिए कहा
एयरफोर्स पायलट बीच-बीच में अपने आस-पास के ग्रामीणों से चुप रहने के लिए भी कहते नजर आते हैं ताकि वह बिना किसी व्यवधान के अधिकारी से बात कर सके. बातचीत के बाद पायलट ने पास बैठे एक ग्रामीण को फोन थमा दिया. दर्द से कराह रहे पायलट को जब ग्रामीणों ने चिकित्सा सहायता की पेशकश की, तो उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एक वाहन आ रहा है. इसके बाद पायलट ने गांव वालों से अपने सह-पायलट के बारे में पता लगाने को कहा.

सिस्टम में खराबी के कारण हुआ हादसा
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का मिराज-2000 लड़ाकू विमान दोपहर में खड़ी फसलों के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सेन्ट्रल एयर कमांड के प्रवक्ता ने बताया कि नियमित उड़ान पर निकला यह दो सीटों वाला प्रशिक्षण विमान दोपहर करीब 2.40 बजे दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग की चपेट में आ गया. लड़ाकू विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन उन्हें चोटें आईं और उन्हें हेलीकॉप्टर से ग्वालियर ले जाया गया.

प्रवक्ता ने बताया कि पायलटों को ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सिस्टम में खराबी आने के बाद लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें कहा गया, ‘दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.’

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: एलजी वीके सक्सेना ने आप नेताओं के खिलाफ एसीबी जांच के आदेश दिए, पूछताछ के लिए एसीबी की टीम रवाना, 15 करोड़ के ऑफर की होगी जांच

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *