Breaking News

आज संसद में पीएम मोदी जामकर बरसे से जाने क्या-क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर बरसे. राज्‍यसभा में राष्‍ट्रपत‍ि के अभ‍िभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस को जनता जनार्दन के आगे झुकना ही पड़ा.

शाही पर‍िवार को बात समझ में आने लगी है. पीएम मोदी ने कहा क‍ि मैं मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे का सम्‍मान करता हूं. लेकिन अभी वे कुछ भटक से गए हैं. वे अपने घर (कांग्रेस) में तो बोल नहीं सकते. इसल‍िए यहां शायरी करते रहते हैं. इसल‍िए आज मैं उन्‍हें ही एक शायरी सुनाता हूं. ‘तमाशा करने वालों को क्‍या खबर, हमने क‍ितने तूफानों को पार कर द‍िया जलाया है…’ पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के मॉडल में ‘फैमिली फर्स्ट’ सर्वोपरि है.

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने भारत की उपलब्धियों के बारे में, दुनिया की भारत से अपेक्षाओं के बारे में और भारत के सामान्य मानवी का आत्मविश्वास, विकसित भारत का संकल्प जैसे सभी विषयों की विस्तार से चर्चा की थी. देश को आगे की दिशा भी उन्होंने दिखाई. राष्ट्रपति का अभिभाषण प्रेरक भी था, प्रभावी भी था और हम सब के लिए भविष्य का मार्गदर्शक भी था. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए. यहां ‘सबका साथ, सबका विकास’ के बारे में बहुत कुछ कहा गया है. मुझे समझ में नहीं आता कि लोग इस पर क्यों परेशान हो रहे हैं. यह सबकी साझा जिम्मेदारी है और भारत के लोगों ने हमें इसी के लिए चुना है. हालांकि, कांग्रेस से यह उम्मीद करना कि वह इस नारे को समझेगी और यह कैसे काम करता है, एक बड़ी भूल होगी. पूरी पार्टी सिर्फ़ एक परिवार के लिए समर्पित है और इसलिए उनके लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ के आदर्श वाक्य के साथ काम करना असंभव है.

जनता ने हमें अपने वादों को पूरा करते हुए देखा
पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर बहुत कुछ कहा गया. ‘सबका साथ, सबका विकास’ तो हम सबका दायित्व है. इसलिए देश ने हम सबको यहां बैठने का अवसर दिया है. कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मॉडल में परिवार को प्राथमिकता देना चिंता का विषय है. इसलिए उनकी नीतियां, कामकाज, भाषण – सभी इसी को सुनिश्चित करने पर केंद्रित रहे हैं. मैं देश के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने हमें तीसरी बार सेवा करने के लिए चुना. भारत के लोगों ने हमारी प्रगति की नीति को परखा है और हमें अपने वादों को पूरा करते हुए देखा है. हमने लगातार ‘राष्ट्र प्रथम’ के आदर्श के साथ काम किया है.

कांग्रेस को ये रोडमैप शूट नहीं करता
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस से ‘सबका साथ, सबका विकास’ की अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती होगी. ये उनकी सोच-समझ के बाहर है और उनके रोडमैप में भी ये शूट नहीं करता. क्योंकि जब इतना बड़ा दल, एक परिवार को समर्पित हो गया है, तो उसके लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ संभव ही नहीं है. कांग्रेस ने राजनीति का एक ऐसा मॉडल तैयार किया था, जिसमें झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण आदि का घालमेल था. कांग्रेस के मॉडल में ‘फैमिली फर्स्ट’ ही सर्वोपरि है. इसलिए, उनकी नीति-रीति, वाणी-वर्तन उस एक चीज को संभालने में ही खपता रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि भारत के संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो. हमने संतृप्ति का दृष्टिकोण अपनाया है. हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि योजनाएं बिना किसी गड़बड़ी के लाभार्थियों तक पहुंचे. पिछले दशक में हमने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के आदर्श के साथ काम किया है और इसके परिणाम सामने आए हैं.

जहां सबका गालमेल हो, वहां सबका विकास हो ही नहीं सकता: PM मोदी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जहां सबका गालमेल हो, वहां सबका विकास हो ही नहीं सकता। कांग्रेस की मॉडल में फैमिली फर्स्ट सर्वोपरि है। इसलिए उनकी नीति, रीति, वाणी उस एक चीज में संभालने में खपता रहा है। 2014 के बाद देश ने हमें सेवा करने का अवसर दिया। हमें तीसरी बार लगातार जनता यहां पहुंचाई है। इसका कारण देश की जनता ने हमारे विकास के मॉडल को परखा है, समझा है, और समर्थन दिया है।

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

Indian Deportation: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासी भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में खूब हल्ला हुआ, विपक्षी नेताओं ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई सवाल पूछे…..’कोलंबिया ने आंख दिखा दी’

Indian Deportation: संसद में गुरुवार (6 फरवरी) को पूरे दिन अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *