Breaking News

Purnia: पूर्णिया में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे डीजे वाहन की चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत, लगभग 12 लोग घायल

Poornia: पूर्णिया में सरस्वती विसर्जन के दौरान डीजे से लदे पिकअप की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. मामला पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर पंचायत के रमना टोला वार्ड नंबर 6 की है. यहां मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे डीजे वाहन की चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और लगभग 12 लोग घायल हो गए.

बच्चे ने चालू कर दी डीजे की गाड़ी

सभी घायलों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में चल रहा है, इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक महिला की पहचान रमना टोला निवासी मोहम्मद सईद की 55 वर्षीय पत्नी बीबी जेरुन खातून के रूप में हुई है. घटना के संबंध में स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डीजे चालक गाड़ी को बंद करके चाभी गाड़ी में ही छोड़ कर कहीं चला गया था, जिस दौरान एक बच्चे ने डीजे की गाड़ी को चालू कर दिया.

चालू होते ही डीजे गाड़ी ने अनियंत्रित होकर लगभग दर्जन भर लोग को कुचल दिया. इस हादसे में मौके पर एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों के जरिए किसी तरह आनन-फानन में सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में बेहतर इलाज के लिए भेजा. इधर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद, राजस्व अधिकारी सादिक अहमद, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह, प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, उप प्रमुख ललन सिन्हा मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. मुफस्सिल थाना की टीम घटना की जांच कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इधर घटना की खबर आस-पास के क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई. वहीं घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि डीजे गाड़ी की चपेट में आने से लगभग बारह लोग घायल हैं, जिनका इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में चल रहा है और एक कि मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूर्णिया के महापौर और समाजसेवी जितेंद्र यादव भी पहले अस्पताल पहुंचे और फिर घटनास्थल पर भी गए.

About admin

admin

Check Also

Indian Deportation: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासी भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में खूब हल्ला हुआ, विपक्षी नेताओं ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई सवाल पूछे…..’कोलंबिया ने आंख दिखा दी’

Indian Deportation: संसद में गुरुवार (6 फरवरी) को पूरे दिन अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *