उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार, 5 फरवरी 2025 को मतदान हुआ. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. निर्वाचन आयोग के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए वोट किया. इस सीट पर सपा ने फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया था, तो वहीं बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को मौका दिया था. वहीं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने संतोष कुमार चौधरी को उम्मीदवार बनाया था.
मतदान के बाद अब इस सीट का एग्जिट पोल सामने आया है. य़ूपी तक द्वारा किए गए पत्रकारों के एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर जीत सकती है.
किसकी क्या राय?
वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार बलराम तिवारी ने बताया कि चूंकि मिल्कीपुर ब्राह्मण बहुल क्षेत्र है और इस बार एकजुटता दिखी है. वहीं जो वर्ग साल 2022 के चुनाव में सपा के साथ गए थे, वह इस बार बंट गए हैं
पत्रकार वेद प्रकाश तिवारी के अनुसार इस सीट पर बीजेपी जीत सकती है. उन्होंने मतदान प्रतिशत का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार विपिन यादव ने कहा कि उन्हें यहां सभी जातियों का झुकाव बीजेपी की ओर है. ऐसे में बीजेपी यह सीट निकाल सकती है.
क्या बोली सपा?
उधर मतदान के बाद सपा ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है. सपा के सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा गया- समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान खत्म होने बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जबतक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें. मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, आपलोग उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आए. साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करे और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं.