Breaking News

Delhi Election Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा का चुनावी शोर खत्म, एग्जिट पोल के नतीजे आ गए, दिल्ली में बीजेपी की लहर, संकट में AAP, कांग्रेस का हुआ सफाया

Delhi Election Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा का चुनावी शोर खत्म हो गया है. आज वोटिंग खत्म हो गई है. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. इससे विधानसभा चुनाव के रिजल्ट की तस्वीर कुछ-कुछ साफ हो गई है.. एग्जिट पोल के सबसे तेज और सटीक नतीजों के लिए RBNEWS के साथ बने रहें.

बुधवार को सुबह सात बजे से 1.56 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान किया गया, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. इसके अलावा, ‘घर से मतदान’ सुविधा के तहत 7,553 पात्र मतदाताओं में से 6,980 मतदाता पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं.

इससे पहले सोमवार (3 फरवरी) शाम छह बजे आधिकारिक रूप से समाप्त हुए चुनाव प्रचार में तीन मुख्य दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. आप ने अपने शासन मॉडल पर ध्यान केंद्रित किया और अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी ने पूरे शहर में रैलियां की.

दिग्गजों ने किया प्रचार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे दिग्गजों के नेतृत्व में बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोपों और कानून-व्यवस्था के मुद्दों को लेकर आप पर निशाना साधा. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने भी जोरदार प्रचार किया और विभिन्न मुद्दों पर आप और बीजेपी दोनों पर हमला बोला.

चुनाव में ये मुद्दे रहे हावी
चुनाव प्रचार के दौरान ‘शीश महल’ विवाद, यमुना के पानी की गुणवत्ता, शासन, कानून-व्यवस्था, महिला कल्याण और मतदाता सूची से छेड़छाड़ के आरोप जैसे मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया गया. चुनाव पूर्व वादों में मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का मुद्दा भी हावी रहा.

सियासी दलों ने किए ये वादे
आम आदमी पार्टी ने छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा, ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए बीमा और मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है. दूसरी तरफ, बीजेपी ने गर्भवती महिलाओं के लिए 21,000 रुपये की वित्तीय सहायता और 500 रुपये में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है, जबकि कांग्रेस ने 8,500 रुपये का मासिक बेरोजगारी भत्ता देने की प्रतिबद्धता जताई है.

8 फरवरी को नतीजे
आठ फरवरी को आने वाले चुनाव परिणामों से साफ होगा कि क्या आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बरकरार रख पाती है, बीजेपी अपनी हार का सिलसिला तोड़ पाती है या कांग्रेस कोई चौंकाने वाला नतीजा दे पाती है.

‘आपदा जा रही BJP आ रही’- वीरेंद्र सचदेवा

एग्जिट पोल के नतीजों पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं, दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी को प्यार और आशीर्वाद दिया है. दिल्ली में ‘आपदा’ जा रही है और बीजेपी आ रही है. दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है.”

BJP पूर्ण बहुमत से बनाने जा रही सरकार- हर्ष मल्होत्रा

दिल्ली के एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, “बीजेपी पिछले 5 साल से लगातार आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार जनता के बीच में लेकर जा रही थी. जनता को यह समझ आया कि आप ने दिल्ली की जनता को ठगा है. अब ऐसा लगता है कि बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है.”

बीजेपी 50 सीट जीत रही- रमेश बिधूड़ी

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद बीजेपी नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी 50 सीट जीत रही है.

8 फरवरी का इंतजार कीजिए- संदीप दीक्षित

एग्जिट पोल के नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “दिल्ली के युवा बेरोजगार हैं. दिल्ली के लोग को पानी नहीं मिल रहा है. चुनाव में पैसे बंटे है. 8 फरवरी का इतंजार कीजिये कांग्रेस ने अच्छा चुनाव लड़ा है.”

 SAS के एग्जिट पोल में BJP को बहुमत

SAS के एग्जिट पोल मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 38 से 41 सीटें मिल सकती हैं. वहीं आप को 27 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है.

8 फरवरी को कमल खिलेगा-प्रवेश वर्मा

एग्जिट पोल के नतीजों के बीच बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं. पीएम मोदी के साथ मिलकर अच्छा काम करना है. 8 फरवरी को कमल खिलेगा.”

DV Research के एग्जिट पोल में बीजेपी आगे

DV Research के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में इस बार बीजेपी सरकार बना सकती है. इस एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 36 से 44 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 26 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा कांग्रेस को दो से तीन सीटें मिल सकती हैं.

Mind Brink के एग्जिटपोल में AAP की बल्ले-बल्ले

Mind Brink के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में आप इस बार भी सरकार बना सकती है. इस एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 44 से 49 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को इस चुनाव में 21 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इसमें भी कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है.

JVC के एग्जिट पोल में BJP का कमाल!

JVC के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 39 से 45 सीटें मिल सकती हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को शून्य से दो सीटें मिल सकती हैं.

WeePriside के एग्जिट पोल में आप आगे

दिल्ली चुनाव के लिए किए गए WeePriside के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है. इसके मुताबिक आम आदमी पार्टी को 46 से 52 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी के खाते में 18 से 23 सीटें आ सकती हैं. वहीं कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है.

दिल्ली में P Mark के एग्जिट पोल में BJP आगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पी मार्क का सर्वे भी सामने आया है. इसके मुताबिक बीजेपी को 39  से 49 सीटें मिल सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी को 21 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा इस एग्जिट पोल में कांग्रेस के खाते में एक सीट आ सकती है.

पोल डायरी के एग्जिट पोल में बीजेपी को प्रचंड जी

दिल्ली चुनाव को लेकर पोल डायरी के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी प्रचंड जीत मिलती दिख रही है. इसमें बीजेपी को 42 से 50 सीटें मिलती दिख रही है. जबकि इस सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 18 से 25 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को शून्य से दो सीटें मिलने का अनुमान है.

चाणक्य स्ट्रेटजीस के एग्जिट पोल में किसकी जीत?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में चाणक्य स्ट्रेटजीस के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 39 से 44 और आप को 25 से 28 और कांग्रेस को 2 से तीन सीटें मिलने का अनुमान है.

 दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल के पहले नतीजे में AAP को झटका

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल का पहला नतीजे में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. मैट्राइज के सर्वे के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें, बीजेपी को 35 से 40 जबकि कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलने की संभावना है.

दिल्ली सट्टा बाजार के चौंकाने वाले आंकड़े

दिल्ली सट्टा बाजार के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 38 से 40 सीटें, बीजेपी को 30 से 32 जबकि कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिखाई दे रही है.

दिल्ली में 5 बजे तक कितनी वोटिंग?

चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में शाम पांच बजे तक 57. 70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. इसमें सबसे ज्यादा वोट मुस्तफाबाद सीट पर डाले गए हैं. अब दिल्ली में मतदान का समय खत्म हो गया है.

पिछली बार कैसे रहे एग्जिट पोल के नतीजे?

पिछली बार साल 2020 के एग्जिट पोल के नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए थे, जो कि नतीजों में तब्दील हुए. पिछली बार एबीपी न्यूज ने एग्जिट पोल किया था, जिसमें आम आदमी पार्टी को 49 से 63 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. इसके बाद जब नतीजे आए तो उसमें आप ने 70 में से 62 सीटें अपने नाम की थी. इसके अलावा इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया ने आम आदमी को 59 से 68 सीटें मिलने की संभावना जताई थी, जबकि न्यूज एक्स- पोलस्ट्रेट ने 50 से 56 और रिपब्लिक-जन की बात ने 48-61 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था.

दिल्ली में पिछली बार ऐसे रहे थे चुनावी नतीजे

पिछली बार साल 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी. इसमें 70 सीटों में से पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि आठ सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. वहीं कांग्रेस का पिछले चुनाव में खाता तक नहीं खुला था.

 

About admin

admin

Check Also

Bangladeshi actor Meher Afroz Shaon Arrested: बांग्लादेशी अभिनेत्री मेहर अफरोज शाओन ‘राज्य के खिलाफ साजिश रचने’ यानी कथित देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार

Bangladeshi actor Meher Afroz Shaon: बांग्लादेशी अभिनेत्री मेहर अफरोज शाओन को 6 फरवरी को गिरफ्तार कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *