महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के शिरडी से अपराध की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, शिरडी में लूट की अलग-अलग कोशिशों में श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के दो कर्मचारियों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं, इस हमले में एक शख्स के घायल होने की भी खबर है। अपराध की ये घटना सोमवार तड़के की बताई जा रही है। पुलिस ने इस घटना से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और एक अन्य आरोपी की तलाश में लगी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी है कि इस घटना में 43 वर्ष के सुभाष साहेबराव घोडे और 45 वर्ष के नितिन कृष्ण शेजुल की मौत हो गई है। ये दोनों शिरडी में प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के कर्मचारी थे। इनकी चाकू मारकर हत्या की गई है। वहीं, निवासी कृष्णा डेहरकर को चोटें आई हैं।
एक घंटे के अंतराल में तीन हमले
पुलिस के मुताबिक, मंदिर विभाग में सहायक साहेबराव घोडे और सुरक्षा विभाग में संविदा कर्मचारी नितिन कृष्ण शेजुल की चाकू मारकर हत्या की गई है और श्रीकृष्ण नगर के निवासी कृष्णा डेहरकर को चोटे आई हैं। हैरानी की बात ये है कि इन तीनों पर हमले एक घंटे के अंतराल में हुए हैं।
एक आरोपी पकड़ा गया
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि सोमवार को हुए हमलों के मामले में श्रीराम नगर के निवासी किरण न्यानदेव सदा कुले को पकड़ा गया है। वहीं, पुलिस इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि इन हमलों का एकमात्र मकसद लूट की घटना को अंजाम देना था। पकड़े गए आरोपी कुले और अन्य के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
RB News World Latest News