Breaking News

Illegal Opium Cultivation: रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत अवैध अफीम की खेती का पर्दाफाश कर, ट्रैक्टर से पूरी तरह नष्ट कर दिया

Illegal Opium Cultivation: रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत अवैध अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोन डिला के पहाड़ी इलाके में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की.

10 एकड़ में लहलहा रही थी अफीम की फसल 

सूत्रों के अनुसार, करीब 10 एकड़ में फैली इस अफीम की खेती को पुलिस ने सीज कर दिया और ट्रैक्टर से पूरी फसल को नष्ट कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि अगर यह फसल बाजार में पहुंचती, तो इसकी कीमत 20 करोड़ रुपए से भी अधिक होती. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी विस्तृत जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, “फसल की पहचान कर नष्ट कर दी गई है. यह अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा था. मामले में संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.”

इस अभियान में कई थानों की पुलिस शामिल रही. एएसपी कोटा किरण, डीएसपी टू वंदना मिश्रा के साथ नौहट्टा, रोहतास, तिलौथू सहित अन्य पुलिस टीमों ने इलाके को घेरकर ऑपरेशन को अंजाम दिया. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि इस इलाके में लंबे समय से अवैध अफीम की खेती की जा रही थी. कई अन्य फसलों के बीच अफीम की फसल भी लहलहा रही थी, जिससे पुलिस को पहले इस पर संदेह नहीं हुआ. जब मोटी-मोटी गांठें फसल में दिखीं, तब इस पर संदेह गहरा गया. पुलिस ने बताया कि यह फसल कटाई के लिए लगभग तैयार थी, जिससे अफीम निकालने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली थी.

नशे के कारोबारियों का पता लगाने में जुटी पुलिस

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध खेती के पीछे कौन लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रोहतास पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस अब अन्य इलाकों में भी इसी तरह की अवैध खेती पर नज़र बनाए हुए है.

About admin

admin

Check Also

Indian Deportation: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासी भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में खूब हल्ला हुआ, विपक्षी नेताओं ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई सवाल पूछे…..’कोलंबिया ने आंख दिखा दी’

Indian Deportation: संसद में गुरुवार (6 फरवरी) को पूरे दिन अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *