Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे, सुबह करीब 11 बजे संगम में पवित्र डुबकी लगा मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे, जाने पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे. वे सुबह करीब 11 बजे संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे.

प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ 2025 शुरू हुआ है. यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन माना जाता है, इसमें दुनियाभर से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. महाकुंभ 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा.

पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

  • दिल्ली में वोटिंग के बीच पीएम मोदी कुंभ का दौरा करेंगे.
  • पीएम मोदी सुबह 9: 10 बजे नई दिल्ली से चलकर 10:05 पर प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
  • एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए 10:35 बजे महाकुंभ क्षेत्र में डीपीएस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे.
  • पीएम मोदी 10:45 बजे अरेल घाट पहुंचेंगे.
  • अरेल घाट से निषाद राज क्रूज पर सवार होकर संगम नोज पहुंचेंगे.
  • संगम पर त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे.
  • त्रिवेणी स्नान के बाद गंगा पूजन करेंगे.
  • संगम पर ही संत महात्माओं से मिलने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.
  • इसके बाद अक्षयवट में दर्शन करेंगे.
  • अक्षयवट के बाद लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.
  • महाकुंभ क्षेत्र से निकलकर डीपीएस ग्राउंड से एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से नई दिल्ली रवाना होंगे.

13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज दौरे पर गए थे पीएम मोदी

मोदी सरकार लगातार भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की दिशा में काम कर रही है. मोदी सरकार ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज का दौरा किया था. तब उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.

पीएम मोदी से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेता महाकुंभ का दौरा कर चुके हैं.

About admin

admin

Check Also

Indian Deportation: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासी भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में खूब हल्ला हुआ, विपक्षी नेताओं ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई सवाल पूछे…..’कोलंबिया ने आंख दिखा दी’

Indian Deportation: संसद में गुरुवार (6 फरवरी) को पूरे दिन अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *