Breaking News

महाराष्ट्र : नागपुर में मात्र ₹300 की टी शर्ट को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, दोस्त को समझौता करने के लिए बुलाकर गर्दन रेत कर उसकी हत्या कर दी

महाराष्ट्र के नागपुर से हत्या की खौफनाक वारदात सामने आ रही है। यहां पैसे फेंक देने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ये विवाद मात्र ₹300 की टी शर्ट को लेकर हुआ था। इसके बाद समझौता करने के लिए बुलाकर दो सगे भाइयों ने अपने दोस्त का ही बेरहमी से मर्डर कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं इस खौफनाक वारदात के बारे में विस्तार से।

क्या है पूरा मामला?

नागपुर में एक व्यक्ति को लगा कि उसकी बहुत बड़ी बेइज्जती हो गई है और उस बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। दरअसल, ये विवाद की ये पूरी घटना नागपुर के शांति नगर इलाके की है। यहां एक युवक को लगा कि उसकी बेइज्जती की गई है। जिस जगह पर दोस्त ने उसकी बेइज्जती की थी उसे समझौते के लिए उसी जगह पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई।

टी-शर्ट को लेकर शुरू हुआ विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये विवाद टी-शर्ट से शुरू हुआ। आरोपी आशीष आसोले ने ऑनलाइन टी-शर्ट मंगवाई थी। आशीष ने रियायती टी-शर्ट ₹300 में ऑनलाइन खरीदी थी। टी-शर्ट उसमें फिट नहीं हो रही थी इसलिए उसने अपने दोस्त शुभम हारणे को टी-शर्ट दिखाई। शुभम ने जब टी-शर्ट का नाप लिया तो उसमें वह  फिट हो गई। उसने फिर आशीष से कीमत पूछी, उसे बताया गया कि वह ₹300 की है। तब उसने ₹300 निकालकर आशीष की ओर फेंका। आशीष ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा वह फेंके हुए पैसे नहीं लेता, उसे उठा कर दे, लेकिन पैसे उठाकर देने के बजाय शुभम टी-शर्ट लेकर वहां से चला गया। यह बात आशीष को ठीक नहीं लगी।

समझौते के लिए बुलाकर हत्या

आशीष आसोले के भाई प्रयाग आसोले को यह पता लगा कि उसके भाई के साथ शुभम हरणे का कुछ विवाद हुआ है। प्रयाग, शुभम के घर गया उसे अपने साथ चलकर समझौता करने को कहा। दोस्त होने कारण शुभम ने भी संदेह नहीं किया और उसके साथ जहां पर विवाद हुआ था वहां पर चला गया, जहां पर उसके अन्य दोस्त भी खड़े थे। हालांकि, वहां पर समझौता होने के बजाय आपस में और विवाद हो गया। आशीष और शुभम के बीच गाली-गलौच शुरू हो गई। इसी बीच प्रयाग ने अपनी जेब से कटर निकालकर शुभम की गर्दन पर वार कर दिया। शुभम के गले से खून की धार बहने लग गई और वह वहीं गिर गया। शुभम को उपचार के लिए मैं अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर प्रयाग और आशीष को गिरफ्तार कर लिया है।

About admin

admin

Check Also

Indian Deportation: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासी भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में खूब हल्ला हुआ, विपक्षी नेताओं ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई सवाल पूछे…..’कोलंबिया ने आंख दिखा दी’

Indian Deportation: संसद में गुरुवार (6 फरवरी) को पूरे दिन अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *