Breaking News

पाकिस्तान: बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 23 आतंकवादी मारे गए, 18 सुरक्षाकर्मियों की मौत, आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष जारी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में 23 आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि इन घटनाओं में कम से कम 18 सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई है। हाल के दिनों में पाकिस्तान में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मौत का खेल जारी है, और दोनों ही तरफ से दर्जनों जानें जा चुकी हैं। पाकिस्तान की सेना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में अशांत बलूचिस्तान के विभिन्न इलाकों में ये आतंकवादी मारे गए हैं।

पिछले 24 घंटों में कई जगह हुई मुठभेड़

शनिवार को हरनई जिले में ऐसे ही एक ऑपरेशन में पाकिस्तानी सैनिकों की आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 11 आतंकवादी मारे गए। इस घटना में सुरक्षाबलों ने कई आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। शुक्रवार रात को बलूचिस्तान के कलात जिले के मंगोचर इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के सड़क पर बैरिकेड्स लगाने की कोशिश को नाकाम करते हुए 12 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने बताया, ‘पिछले 24 घंटों में बलूचिस्तान में विभिन्न अभियानों के तहत कुल 23 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।’ सेना ने बताया कि सुरक्षा बल न केवल बलूचिस्तान बल्कि पूरे पाकिस्तान से आतंकवाद के खात्मे के लिए दृढ़ संकल्प हैं।

कुछ दिन पहले एक मेजर की भी हुई थी मौत

पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर हुए हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बयान के मुताबिक, इस ऑपरेशन के दौरान 18 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए। सेना ने शुक्रवार को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न इलाकों में 5 अभियानों में कम से कम 10 आतंकवादियों को मार गिराया गया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच लगातार मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को ही बताया था कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे देश के उत्तर-पश्चिम इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मेजर समेत 2 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

About admin

admin

Check Also

ईरान में तीन नागरिकों के लापता होने के बाद भारत ने तेहरान से मांगी सहायता, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी दी

ईरान में तीन नागरिकों के लापता होने के बाद भारत ने तेहरान से सहायता मांगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *