Breaking News

Maha Kumbh: सीएम योगी ने महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम दिशा निर्देश दिए, 5 विशेष सचिव भी भेजे गए

Maha Kumbh Stampede: महाकुम्भ में भगदड़ के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें मेला क्षेत्र से लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुड़े तमाम बड़े फैसले लिए गए. सीएम योगी ने सबकी सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए और महाकुंभ में प्रयागराज में मंडलायुक्त रहे आशीष गोयल, और एडीए के वीसी रहे भानु गोस्वामी को तैनात किया है. इनके अलावा 5 विशेष सचिव को भी कुंभ की व्यवस्थाएं बेहतर करने की जिम्मेदारी दी गई है.

सीएम योगी ने देर रात अधिकारियों के साथ प्रयागराज, कौशाम्बी, वाराणसी, अयोध्या मीरजापुर, बस्ती, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, संतकबीर नगर, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर जिलो/ज़ोन/रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. जिसमें मेला क्षेत्र में लगातार सतर्कता-सावधानी बनाये रखने के निर्देश दिए.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हों इंतजाम
मुख्यमंत्री ने प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जिलों के अधिकारियों लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क-समन्वय बनाने रखने के निर्देश दिए. और कहा कि प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति है. ये वो श्रद्धालु हैं जो अब स्नान करके अपने घर लौट रहे हैं. एडीजी और जिलाधिकारी प्रयागराज यह सुनिश्चित कराएं कि एक-एक श्रद्धालु सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाए. रेलवे से संपर्क-समन्वय बनाकर ट्रेनों का लगातार संचालन सुनिश्चित कराया जाए और अतिरिक्त बसें लगाई जाएं.

उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में भीड़ का दबाव न बने इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में होल्डिंग एरिया बनाये गए हैं. स्थिति को देखते इन्हें आगे बढ़ने दें. जहां कहीं भी लोगों को रोका गया है, वहां सभी के भोजन/पेयजल का प्रबंध किया जाए. एक भी श्रद्धालु को भोजन-पानी की समस्या न हो. किसी भी होल्डिंग एरिया में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए. प्रयागराज से वापसी के सभी मार्ग खुले रखे जाएं.

महाकुंभ में आवागमन लगातार चलता रहे. अनावश्यक लोगों को न रोकें. कहीं भी भीड़ का दबाव न बनने पाए. मार्गों पर जाम नहीं होना चाहिए. आगामी 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर ‘अमृत स्नान’ होना है. उसके दृष्टिगत सुरक्षा व सुविधा से जुड़े हर एक बिंदु पर फोकस किया जाए.

2 विशेष सचिव स्तर के अधिकारी तैनात
सीएम योगी ने महाकुंभ में व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए 2019 में प्रयागराज में बतौर मंडलायुक्त सेवा दे चुके आशीष गोयल और एडीए के वीसी रहे भानु गोस्वामी को तैनात किया है. इसके अलावा विशेष सचिव स्तर के 5 अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है. यह सभी 12 फरवरी तक प्रयागराज में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग देंगे. इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा.

महाकुंभ आने वाले लाखों श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में भी दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. चित्रकूट और मीरजापुर में भी बड़ी संख्या में लोगों का आगमन हो रहा है. अगले दो दिनों में और अधिक लोगों के आगमन की संभावना है. इसके दृष्टिगत तीनों प्रमुख ही नगरों में विशेष सतर्कता की आवश्यकता है. सतत सतर्कता-सावधानी बनाये रखें. होल्डिंग एरिया बनाकर लोगों को रोकें और परिस्थितियों के अनुसार आगे बढ़ने दें. ट्रैफिक का बेहतर प्रबंधन हो. पार्किंग की उचित व्यवस्था हो. लगातार मॉनीटरिंग करते रहें.

About admin

admin

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *