Breaking News

डीडवाना: जिले के कुचामन सिटी में देर रात को बदमाशों ने हरियाणा पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया, बदमाशों ने अपने एक साथी बदमाश को छुड़ा कर ले गए

डीडवाना: जिले के कुचामन सिटी में देर रात को बदमाशों ने हरियाणा पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने न केवल हरियाणा पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, बल्कि हरियाणा पुलिस के कब्जे से अपने एक साथी बदमाश को भी छुड़ा कर भी ले गए। इसके साथ ही हरियाणा पुलिस के ड्राइवर को भी बदमाश अपने साथ ले गए। इस घटना के बाद कुचामन पुलिस को जब सूचना मिली तो उसने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया। इस दौरान एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

आरोपी को पकड़कर ले जा रही थी पुलिस

आपको बता दें कि ऑनलाइन फ्रॉड करने और अवैध तरीके से यूएसडी चेंज करने जैसे मामलों में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस कुचामन सिटी पहुंची थी। इस दौरान कुचामन के राणासर से हरियाणा पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया। जब हरियाणा पुलिस आरोपी को लेकर रवाना हुई, तभी पकड़े गए युवक के 8-10 साथियों ने अपनी कैम्पर गाड़ी से हरियाणा पुलिस की गाड़ी का पीछा किया। काला भाटा की ढाणी के पास पहुंचने पर बदमाशों की गाड़ी ने हरियाणा पुलिस की बोलेरो गाड़ी को कई बार टक्कर मार दी। इससे पुलिस की बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

अन्य बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया हमला

इसके बाद बदमाशों ने हरियाणा पुलिस के जवानों के साथ जमकर मारपीट की और पुलिस की गिरफ्त से अपने साथी को छुड़ा लिया। बदमाश यही नहीं रुके और उन्होंने हरियाणा पुलिस की बोलेरो चला रहे ड्राइवर को भी अपने साथ लेते गए। हमले से हरियाणा पुलिस के कर्मी घबरा गए और जान बचाकर मौके से भागे। उन्होंने एक होटल में शरण लेकर अपनी जान बचाई। बाद में उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिस पर एएसपी नेमीचंद खारिया, सीईओ अरविंद बिश्नोई, थानाधिकारी सतपाल चौधरी ने नाकेबंदी करवाई।

एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

हालांकि बाद में पुलिस की नाकाबंदी के चलते बदमाश पुलिस टीम के ड्राइवर को छोड़कर भाग गए। वहीं हरियाणा पुलिस के जवानों को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया गया। इस मामले में सीईओ अरविंद बिश्नोई ने कहा है कि चितावा क्षेत्र से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बदमाशों के संभावित स्थानों पर पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

 

About admin

admin

Check Also

राजस्थान: जालौर जिले के सांचौर में दलित दूल्हे की घोड़ी चढ़ाई के दौरान विवाद चार दबंग युवक दलित दूल्हे की घोड़ी लेकर भाग गए, पुलिस पहरे में युवक की शादी की रस्में पूरी हुईं.

राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर में दलित दूल्हे की घोड़ी चढ़ाई के दौरान विवाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *