गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित तौर पर एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज को फहराने जा रहे थे। हालांकि, मामले की सूचना जल्द ही पुलिस को दी गई जिसके बात प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आइए जानते हैं इस हैरान कर देने वाले मामले के बारे में सबकुछ।
