Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच 42 दिवसीय सीजफायर समझौते के बीच इजरायली सेना ने एक बार फिर से हमास पर आरोप लगाया है. हमास के वरिष्ठ कमांडर हुसैन फैयाद का एक वीडियो सामने आने के बाद इजरायल ने आरोप लगाया है कि गाजा में संघर्षविराम का फायदा उठाकर हमास खुद को फिर से संगठित कर रहा है. फैयाद को लेकर इजरायल ने कहा था कि वह मारा गया है लेकिन अब सेना का दावा है कि वह जिंदा है.
वीडियो में हमास के मरे हुए कमांडर की ‘झलक’
फैयाद हमास के बीत हनून बटालियन से जुड़ा हैं और उस पर इजरायल के खिलाफ टैंक रोधी मिसाइल और रॉकेट हमलों का आरोप है. इजरायल ने दावा किया था कि एक ऑपरेशन में फैयाद मारा गया था, लेकिन अब उनके फिर से सामने आने पर यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या हमास को खत्म करने का इजरायल का मकसद नाकामयाब हो गया है.
फैयाद ने वीडियो में कहा कि हमास इस जंग फतह हासिल की है. विशेषज्ञों का कहना है कि उनकी वापसी हमास की ताकत और गाजा में उसके प्रभाव को बनाए रखने की क्षमता को दर्शाती है, चाहे उस पर कितना भी सैन्य दबाव क्यों न हो.