Breaking News

मिल्कीपुर: उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज करने के लिए कई समाज के नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा दिया, नेता अपने-अपने समाज के बीच जाकर पार्टी के लिए वोट मांग रहे

अयोध्याः मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पासी, ब्राह्मण और यादव नेता लगाने के बाद भाजपा ने अब चौरसिया समाज के विधायक सुरेंद्र चौरसिया को भी चुनाव प्रचार के मैदान में उतार दिया है। सुरेंद्र चौरसिया देवरिया के रामपुर कारखाना से विधायक हैं। उनकी चौरसिया समाज में अच्छी पैठ मानी जाती हैं जिसके कारण भाजपा संगठन ने मिल्कीपुर के चुनाव मैदान में चौरसिया वोट सहेजने के लिए सुरेंद्र चौरसिया को भी मैदान में उतार दिया है।

मिल्कीपुर में चौरसिया समाज के 32 हजार मतदाता

मिल्कीपुर विधानसभा में चौरसिया समाज के लगभग 32 हजार मतदाता है। सुरेंद्र चौरसिया ने बताया कि मिल्कीपुर अयोध्या समेत पूरे देश में जो माहौल है। वह पूरा राम मय है। मिल्कीपुर इस बार जीत कर हम मिल्कीपुर भी राम मय होने जा रहा है। पूरे मिल्कीपुर में हम लोग घूम रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार मिल्कीपुर की जनता मिल्कीपुर का और अयोध्या का मान सम्मान बढ़ाने जा रही है। सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में जो अयोध्या में विकास हुआ है, जो मिल्कीपुर में विकास हुआ है। उस विकास के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए जनता ने मन बनाया है।

खब्बू तिवारी भी चुनाव में जुटे

वहीं, शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद भाजपा के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी भी मिल्कीपुर के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। खब्बू तिवारी ने कहा कि मिल्कीपुर की देवतुल जनता ने तय कर लिया है, लोकसभा चुनाव में जो चूक हुई थी उस चूक को इस बार सुधारेंगे। समाजवादी पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों पर खब्बू तिवारी ने कहा उनके पास 40 स्टार प्रचारक जरूर है लेकिन भाजपा के साथ कई लाख जनता व कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास जो पार्टी का मूल मंत्र है। उस मूल मंत्र के साथ मिल्कीपुर में भाजपा को मजबूत करेंगे और यहां पर कमल खिलेगा।

बता दें कि मिल्कीपुर में पांच फरवरी को चुनाव होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को टिकट दिया है तो सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे को उम्मीदवार बनाया है। साल 2022 के चुनाव में यह सीट सपा जीती थी।

About admin

admin

Check Also

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में ‘आतंकवाद की मानवीय कीमत’ पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर पाकिस्तान को एक्सपोज करते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक

क्वाड बैठक से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को एक्सपोज कर दिया. यूएन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *