Breaking News

उत्तर प्रदेश: बदायूं जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र के सरायपुर पिपरिया गांव की एक युवती बहन के देवर से शादी करने को इच्छुक है, युवती ने टंकी से नीचे कूदकर जान देने की धमकी दी।

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के सरायपुर पिपरिया गांव की एक युवती बहन के देवर से शादी करने को इच्छुक है। बहन के देवर के साथ शादी न होने से आहत होकर पानी की टंकी पर चढ़ गई। युवती ने टंकी से नीचे कूदकर जान देने की धमकी दी।

पुलिस की टीम और ग्रामीणों ने लड़की को बचाया

तभी मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची। पुलिस ने युवती को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच पुलिस एवं ग्रामीण युवती का ध्यान भटकाते हुए टंकी के ऊपर चढ़ गए और पकड़कर उसे नीचे उतार लाए। पुलिस ने युवती को समझाकर परिजनों के हवाले कर दिया। यह पूरा मांजरा जिस जिसने देखा उसे फिल्म शोले के वीरू की याद आ गई।

लड़की के परिजन शादी को तैयार नहीं

मूसाझाग इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवती से टंकी के ऊपर चढ़ने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह सगी बहन के उझानी के भदरौल के रहने वाले बहन के देवर से प्यार करती है। पानी की टंकी पर चढ़ी लड़की ने कहा, ‘वह बहन के देवर के साथ ही शादी करेगी, नहीं तो कूद कर मर जाऊंगी।’ लड़की की जिद थी की उसी के साथ शादी करना चाहती है, लेकिन परिजन उसकी शादी करने को राजी नहीं हैं।

परिजनों के हवाले लड़की को किया गया

पुलिस ने किसी तरह युवती को समझाया। साथ ही परिजनों को भी समझाकर युवती को उनके हवाले कर दिया। मूसाझाग इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवती प्रेम प्रसंग के चलते टंकी पर चढ़ गई थी। उसे समझाकर परिजनों को हवाले कर दिया गया है।

About admin

admin

Check Also

Mumbai: मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में चार युवकों ने एक युवक के साथ शारीरिक संबंध बना वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

Mumbai: मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में टेलीग्राम ऐप पर एक गे ग्रुप ( समलैंगिक ग्रुप ) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *