Breaking News

Fit India Run with Indian Army: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज फिट इंडिया-रन विथ इंडियन आर्मी मैराथन में शामिल हुए और आर्मी मैराथन विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फिटनेस-एकता और देशभक्ति के लिए “फिट इंडिया-रन विथ इंडियन आर्मी” मैराथन में शामिल हुए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बेहद अनुशासित इकाई के रूप में भारतीय सेना ने अपनी विशेष पहचान बनाई है, ऐसी सेना पर पूरे देश और दुनिया को भारतीय सेवा पर गर्व है. अपनी क्षमता और योग्यता से दुनिया की कई चुनौतियों का समाधान कर भारतीय सेना ने कठिनतम समय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

सीएम यादव ने कहा कि देश को आजादी मिलने के समय, विश्व के कई देश स्वतंत्र हुए लेकिन भारत आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में स्थापित है. इस पर सभी भारतवासियों को गर्व है. भारतीय सेना का अनुशासन, सजगता, स्फूर्ति और तत्परता ही इस गौरव का आधार है. साहस और शक्ति से संपन्न भारतीय सेना ने हर राजनीतिक परिस्थिति में अपनी सीमा और अनुशासन में रहते हुए मूल भूमिका का निर्वहन किया और देश हित में श्रेष्ठतम योगदान दिया.

 

मैराथन विजेताओं को दिए पुरस्कार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव, फिटनेस-एकता और देश भक्ति के लिए “फिट इंडिया रन विथ इंडियन आर्मी” के आदर्श वाक्य के साथ द्रोणाचल में आयोजित आर्मी मैराथन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मैराथन विजेताओं को पुरस्कार वितरित भी किए. इस अवसर पर उत्साह और जोश से भरपूर भांगड़ा नृत्य की प्रस्तुति दी गई. सेना के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को स्मृति चिन्ह भेंट किए.

बेटा-बेटी समान अधिकार और सम्मान के हकदार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सीमा पर तैनात सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने की की पहल सराहनीय है. वर्ष 1949 में जनरल के.एम. करियप्पा के भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ के रूप में कार्यभार ग्रहण करने की याद में 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. इस क्रम में सुदर्शन चक्र कोर द्वारा आर्मी मैराथन आयोजन की पहल सराहनीय है. उन्होंने इसकी निरंतरता बनाए रखने की अपील की और अधिक से अधिक लोगों से मैराथन में सहभागी होने का आह्वान किया.

योग्यता में बेटा-बेटी बराबर, समान अधिकार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि क्षमता और योग्यता में बेटा-बेटी बराबर है और उनके अधिकार भी समान है. अतः आर्मी मैराथन में विजेता बेटियों को समान राशि के ही पुरस्कार प्रदान किए जाएं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हॉफ मैराथन ओपन केटेगरी के अंतर्गत पुरुष वर्ग के विजेता श्री रोहित वर्मा को 1 लाख रुपये, रनर अप श्री हरीश को 50 हजार और तृतीय स्थान पर रहे श्री हुकुम को 25 हजार रुपये का चैक और मध्यप्रदेश पर्यटन का कूपन पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया. महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त सुश्री भारती नैन, द्वितीय स्थान पर रहीं सुश्री किरण साहू और तृतीय स्थान पर रहीं सुश्री प्रीति खण्डेलवाल को पुरस्कृत किया.

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सेना और आमजन के बीच जुड़ाव को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित आर्मी मैराथन में भोपालवासियों की सहभागिता उत्साहवर्धक रही. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा खेल और युवा कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी. मेजर जनरल एस.के. श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी.

About admin

admin

Check Also

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर, केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के सभी फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर कर दिया

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों में आक्रोश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *