Breaking News

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 5 और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, जाने किसे कहा से टिकट दिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बवाना विधानसभा सीट से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी औरबदरपुर सीट से अर्जुन भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है.

मंगलवार को जारी लिस्ट में किसे कहां से बनाया था उम्मीदवार

विधानसभा सीट प्रत्याशी
मुंडका धर्मपाल लाकड़ा
किराड़ी राजेश गुप्ता
मॉडल टाउन कुंवर करण सिंह
पटेल नगर कृष्णा तीरथ
हरि नगर प्रेम शर्मा
जनकपुरी हरबानी कौर
विकासपुरी जितेंद्र सोलंकी
नजफगढ़ सुषमा यादव
पालम मांगे राम
आर.के. पुरम विशेष टोकस
ओखला अरीबा खान
विश्वास नगर राजीव चौधरी
गांधीनगर कमल अरोड़ा
शाहदरा जगत सिंह
घोंडा भीष्म शर्मा
गोकलपुर ईश्वर बागड़ी

बता दें कि कांग्रेस पूरी ताकत से दिल्ली के रण में उतरी है. पार्टी नेता सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ ही बीजेपी पर भी लगातार हमले बोल रहे हैं. आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी की लड़ाई में दिल्ली के लोगों का नुकसान हुआ है. राहुल गांधी भी इस चुनाव में काफी हमलावर हैं.

बीते दिनों उन्होंने दिल्ली चुनाव में अपनी पहली रैली में कहा, पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों नहीं चाहते कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक़ मिले. सिर्फ कांग्रेस ही समान भागीदारी और संविधान की रक्षा के लिए लगातार आवाज उठा रही है. सभी दिल्लीवासी इस फर्क को समझें

About Manish Shukla

Check Also

गुजरात के गिर सोमनाथ इलाके के एक निजी स्कूल में शेर के आने से हड़कंप, शेर स्कूल में शिकार की तलाश में पहुंच ….शिकार बनाया

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के एक निजी स्कूल में शेर के घूमने का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *