Breaking News

CM Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के चुनाव प्रचार में PWD और दिल्ली सरकार के सरकारी वाहन के इस्तेमाल को लेकर FIR दर्ज, जाने

CM Atishi : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के चुनाव प्रचार में PWD और दिल्ली सरकार के सरकारी वाहन के इस्तेमाल को लेकर FIR दर्ज हुई है. चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस थाने में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है.

एफआईआर को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ”इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक FIR तक दर्ज नहीं होती. लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी जी के खिलाफ तुरंत FIR हो जाती है.”

बीजेपी और कांग्रेस सड़े गले सिस्टम का हिस्सा- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, ”आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है. इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है, मिलकर साफ़ करना है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं.”

शिकायत के मुताबिक आतिशी ने अपनी विधानसभा में 7 जनवरी को अपने चुनाव कार्यालय में पीडब्ल्यूडी के टेंपो का इस्तेमाल किया था. पीडब्ल्यूडी के टेंपो में सामान भरकर चुनाव कार्यालय लाया गया था. उसी को लेकर शिकायत चुनाव आयोग में की गई थी.

सीएम आतिशी ने क्या कहा?

एफआईआर पर आतिशी ने कहा, ”पूरे देश ने देखा, टीवी ने लाइव चलाया, प्रवेश वर्मा 1100 रूपये बांट रहे हैं. इसके बाद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट कर के ये पोस्ट की कि वे हेल्थ कैंप कर रहे हैं. फिर वे किदवई नगर में चादर बांट रहे हैंय उसमें चुनाव आयोग को कोई वॉयलेशन नहीं दिखताय सवाल तो उठता है कि पुलिस किसके साथ है. चुनाव आयोग ने फ्री एंड फेयर चुनाव का आश्वासन दिया है. वरना ये सवाल तो उठेगा कि कुछ तो दाल में काला है

About Manish Shukla

Check Also

COVID-19: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित होने के 26 मामलों की पुष्टि हुई, अब तक 132 मामले आ चुके

Covid 19 Cases Maharashtra: महाराष्ट्र में कराए गए एक सर्वेक्षण में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *