INDIA Alliance: शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. इंडिया गठबंधन सर्वाइव करेगा. अगर इंडिया गठबंधन को जिंदा नहीं रखेंगे तो विपक्ष खत्म हो जाएगा. यह बात सही है कि लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया था, लेकिन इसकी जरूरत आगे भी है.
संजय राउत ने आगे कहा, “हमने कहा कि महाराष्ट्र के लोकल बॉडी कार्यकारियों का चुनाव होता है, वहां गठबंधन करना कठिन होता है पर लोकसभा विधानसभा चुनाव में हमें कुछ न कुछ समझौता करना पड़ता है. कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है और इसी वजह से उनकी यह जिम्मेदारी है कि हमें साथ रखकर बड़े भाई की भूमिका अदा करें.”
BJP और RSS पर बोला हमला
उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों के जूते चाटना महाराष्ट्र को गड्ढे में डालने वालों के साथ रहना. हम स्वाभिमान के साथ खड़े हैं. अब जो पाले हुए पोपट बोल रहे हैं. आज हाथ मे सत्ता और पैसा है, इस वजह से उनकी मस्ती है. बालासाहेब ठाकरे स्मारक समिति से उद्धव ठाकरे को हटाने की बात करके इनको कुछ होता नहीं है क्या?”
शिवसेना-यूबीटी नेता ने कहा कि रामलला को आरएसएस ने नहीं लाया. हमने पोस्टर देखे उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो बड़ी थी, रामलला की फोटो छोटी थी. वहीं इससे पहले सहयोगियों के खिलाफ चुनाव लड़ने पर संजय राउत ने कहा कि एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने में कुछ भी गलत नहीं है.
उन्होंने कहा, “उदाहरण के लिए दिल्ली जैसे राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. इसी तरह निकाय चुनाव (महाराष्ट्र में) में जैसा कि हमने सुझाव दिया है, एक अलग दृष्टिकोण आवश्यक हो सकता है. हालांकि, ऐसे विकल्पों पर विचार करते समय किसी को भी अपने पूर्व या संभावित भावी सहयोगियों को धोखेबाज करार देने की हद तक नहीं जाना चाहिए. यह उद्धव ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) का रुख है.”