Breaking News

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की, जाने क्या बातचित हुई?

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच किसानों और वकीलों के मुद्दों पर हुई चर्चा. बता दें कि पंजाब में आप की सरकार है और यहां किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर कई महीनों से धरने पर बैठे हैं.

अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के दौरान राकेश टिकैत के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और शहर के वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था.

किसान नेता राकेश टिकैत ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

अरविंद केजरीवाल से राकेश टिकैत ने की मुलाकात

राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने वकीलों की कुछ मांगों को लेकर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी, जिसमें एक कोर्ट से दूसरी कोर्ट में आने-जाने के लिए परिवहन सुविधा भी शामिल है. राकेश टिकैत ने कहा कि कुछ चीजें हैं, जिन्हें पार्टी के सत्ता में लौटने के बाद कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी.

किसानों से बात नहीं करने का आरोप

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर पंजाब के किसानों से बात नहीं करने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार नीति की आड़ में पिछले दरवाजे से पूर्व में निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों को लागू करने की तैयारी कर रही है.

जगजीत सिंह डल्लेवाल का मेडिकल बुलेटिन जारी

बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 39वें दिन संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने बयान जारी किया. वहीं डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि जब भी जगजीत सिंह डल्लेवाल अपने पैरों पर खड़े होने का प्रयास करते हैं तो उनका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा कम हो जाता है, इसलिए उन्हें स्टेज पर ले जाते समय सारे मेडिकल एहतियात बरते जाएंगे.

किसानों को सम्बोधित करेंगे डल्लेवाल

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा ने कहा कि खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचने वाले किसानों के दर्शन करने के लिए जगजीत सिंह डल्लेवाल खुद स्टेज पर आएंगे और अपना महत्वपूर्ण संदेश भी देंगे. किसान नेताओं ने कहा कि जहां मोर्चे की पहली ट्राली (पंजाब की तरफ से) और आखिरी ट्राली (हरियाणा की तरफ से) है, वहां पर स्टेज बनाया जा रहा है और वहीं से जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों को सम्बोधित करेंगे.

देशभर से आज खनौरी पहुंचेंगे लाखों किसान

नेताओं ने कहा कि आज देशभर से लाखों किसान खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचेंगे और यह ऐतिहासिक महापंचायत होगी. किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल या दोनों मोर्चों की तरफ से कोई भी पीआईएल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल नहीं की गयी है. आज सुबह 10 बजे से किसान महापंचायत शुरू हो जाएगी, जिसमें देशभर से किसान नेता एवं सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक शख्सियतें और लोक कलाकार पहुंचेंगे.

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: हरदोई में 6 बच्चों की मां एक भिखारी के साथ भाग गई, महिला के पति ने केस दर्ज करा बताया कि महिला अपने साथ घर में रखे हुए पैसे लेकर फरार हो गई.

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, जिसमें सामने कौन है और क्या है कुछ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *