Breaking News

झारखंड: पलामू जिले में बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत और 13 अन्य घायल

झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार सुबह बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 30 किलोमीटर दूर सतबरवा क्षेत्र में कसियाडीह-बकोरिया मार्ग पर उस समय हुई जब घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण मालवाहक वाहन बस से टकरा गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और टक्कर में 13 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों में से दो को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई.

मेदिनीनगर से रांची जा रही थी बस

हादसे में मरने वालों की पहचान रियासत मियां (56), शशि पांडे (26) और पुष्पेंद्र कुमार (46) के तौर पर हुई है. सतबरवा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अंचित कुमार ने बताया कि अन्य घायलों को निकटवर्ती तुम्बागड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के समय बस मेदिनीनगर से रांची जा रही थी.

ग्रामीणों की मदद से लोगों को निकाला बाहर

सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. वहीं शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े. हादसे के बाद बस और ट्रक के ड्राइवर के अलावा कई यात्री भी दोनों वाहनों में फंस गए थे. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. वहीं सूचना मिलने पर सतबरवा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

घने कोहरे की वजह से हादसा

बताया जा रहा है कि यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ. यह बस रोज की तरह निर्धारित समय पर मेदिनीनगर से रांची के लिए चली थी. विपरीत दिशा से ट्रक रांची की तरफ से मेदनीनगर की ओर आ रहा था. घने कोहरे की वजह से दोनों ड्राइवरों ने एक-दूसरे के वाहन को नहीं देखा और भीषण टक्कर हो गई.

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: हरदोई में 6 बच्चों की मां एक भिखारी के साथ भाग गई, महिला के पति ने केस दर्ज करा बताया कि महिला अपने साथ घर में रखे हुए पैसे लेकर फरार हो गई.

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, जिसमें सामने कौन है और क्या है कुछ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *