Breaking News

बिहार: भोजपुर जिले में एक फर्जी दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी वर्दी, बेल्ट, बैच और टोपी बरामद की

बिहार के भोजपुर जिले में एक फर्जी दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फर्जी दारोगा थाने में जाकर रौब झाड़ा करता था और लोगों को धमकाता था। जब वह आरा के बिहिया थाने में पहुंचा और लोगों को धमका रहा था तभी पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने पूछताछ की तो उसका भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी वर्दी, बेल्ट, बैच और टोपी बरामद की। बिहिया थाना पुलिस की टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।परिवार को भी नहीं थी भनक

गिरफ्तार फर्जी दारोगा गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र राकेश कुमार सिंह है। वह करीब डेढ़ साल से रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में अपना डेरा जमाये हुए था। बताया जा रहा है कि वह करीब डेढ़ साल से फर्जी दारोगा बनकर भोजपुर, रोहतास सहित अन्य जिलों में जाकर अपनी धौंस दिखा लोगों को मूर्ख बनाता था। उसके परिवार वालों को भी इसकी भनक नहीं थी। उसने अपनी पत्नी से भी झूठ बोला था।

ऐसे आया पकड़ में

जगदीशपुर एस डी पी ओ ने बताया कि बीते 10 अक्टूबर को वो बिहिया थाने में फर्जी दारोगा बनकर पहुंचा था। थाना पहुंचने पर उसने कहा कि मैं केस के सिलसिले में आया हूं, मुझे कुछ जानकारी चाहिए। फिर कुछ देर बाद निकल गया। तभी बिहिया थाना पुलिस को उस पर शक हुआ। उन्होंने जांच की तो पता चला कि वह एक फर्जी दारोगा है। इसी बीच मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि वो फर्जी दारोगा बिहिया बाजार में आया हुआ है जिसके बाद पुलिस फौरन वहां गई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

महिला दारोगा से हो गई थी दोस्ती

गिरफ्तार फर्जी दारोगा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जब वह पूर्व में बिहिया थाने में फर्जी दारोगा बनकर आया था। तभी एक महिला दरोगा से उसका संपर्क हुआ था। उसी समय दोनों ने एक-दूसरे का नंबर आदान-प्रदान किया था। इसके बाद दोनों बातचीत भी करने लगे थे और उनमें दोस्ती हो गई थी। फिर जब वो बिहिया बाजार में एक बहुभोज में शामिल होने के लिए आया था तभी पुलिस पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

नौकरी वाला बताकर रेलवे में कार्यरत महिला से रचाई थी शादी

पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह शादीशुदा है और उसकी पत्नी छत्तीसगढ़ में रेलवे विभाग में नौकरी करती है। शादी के समय अपने को तकनीशियन बताया था। जब पुलिस ने पत्नी से संपर्क किया तो वह भी पति के नकली दारोगा होने की बात सुनकर अवाक रह गई। परिवार के सदस्य भी चकित थे। पत्नी को आज तक यही जानकारी थी कि उसका पति राकेश नकली दारोगा है। एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने फर्जी दारोगा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

वहीं, इस मामले में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के संदर्भ में जगदीशपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि फर्जी दारोगा थाने में पहुंचकर रौब दिख रहा था, शक के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपनी गलती कबूल कर ली। फिलहाल मेडिकल जांच के बाद फर्जी दरोगा को पुलिस ने जेल भेज दिया है और आगे की करवाई में जुट गई है।

About admin

admin

Check Also

LPG Price: एक जनवरी 2025 को एलपीजी कीमतों की सरकारी तेल कंपनियां समीक्षा कर नए कीमतों का एलान करेंगी, जाने वजह

LPG Price Cut: एक जनवरी 2025 को एलपीजी कीमतों की सरकारी तेल कंपनियां समीक्षा कर नए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *