Weather Update:- नए साल पर उत्तर प्रदेश के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। कड़ाके की ठंड के चलते नए साल का जश्न फीका पड़ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। आईएमडी के ताजा अपडेट पर गौर करें तो पता चलेगा कि नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के बीच होगी।
इधर, बुधवार रात उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर देहात, अलीगढ़, शामली, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, मेरठ, कन्नौज, हरदोई, इटावा और सीतापुर सुमित जिलों में बारिश हुई। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
टेम्प्रेचर और AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स)
लखनऊ – 23.7°C / 13.5°C, AQI – 328
आगरा – 23.0°C / 10.6°C, AQI – 117
मेरठ – 18.1°C / 10.0°C, AQI – 165
कानपुर – 23.6°C / 13.0°C, AQI – 88
वाराणसी – 25.1°C / 11.0°C, AQI – 56
किन जिलों में रहेगा कोहरा?
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हापुड़, मेरठ, बागपत, अलीगढ़, बुलंदशहर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर में घना कोहरा छाएगा. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से अगले तीन दिनों में यूपी में न्यूनतम टेम्प्रेचर 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं, 27 दिसंबर के बाद मैक्सिमम टेम्प्रेचर भी 2 से 3 डिग्री कम हो सकता है.
मंगलवार को यूपी में फतेहपुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम टेम्प्रेचर 7.4°C दर्ज किया गया. अयोध्या में टेम्प्रेचर सबसे कम था. बाकी जिलों में न्यूनतम टेम्प्रेचर 8°C से 10°C के बीच रहा. अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, इसलिए लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलें और ठंड से बचाव करें.
कैसा रहेगा आज का मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा जारी 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज अर्थात बुधवार 25 दिसंबर सुबह 8:30 बजे से 26 दिसंबर सुबह 8:30 बजे तक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों घना कोहरा पड़ने की संभावना जाहिर की गई है।
कैसा रहेगा कल का मौसम?
बात करें गुरुवार की तो मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार कल 26 दिसंबर गुरुवार सुबह 8:30 बजे से 27 दिसंबर शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में घना पड़ने का पूर्वानुमान है।
इसी तरह मौसम विभाग द्वारा आज और कल के साथ ही बीते चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद में बरसात की संभावना चाहिए की गई है। इन जनपदों में सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, रायबरेली समेत कुल 12 जिलों के नाम शामिल हैं। यहां बारिश के साथ ही कुछ जनपदों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।