Allu Arjun:-तेलगू एक्टर अल्लू अर्जुन से हैदराबाद पुलिस की पूछताछ पूरी हो चुकी है। पुलिस ने एक्टर से करीब 4 घंटे तक लगातार सवाल-जवाब किए। पुलिस के सवालों का जवाब देने के बाद अल्लू अर्जुन अब अपने घर के लिए निकल चुके हैं।
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन से पुष्पा-2 के प्रमोशन के दौरान थियेटर में हुई भगदड़ मामले में पूछताछ हुई मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे एक्टर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।
अल्लू अर्जुन को पहले इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन जेल में एक रात बिताने के बाद ही उन्हें जमानत मिल गई थी। दरअसल 4 दिसंबर को हैदराबाद के एक सिनेमा थियेटर में पुष्पा-2 के प्रमोशन के दौरान भगदड़ मच गई थी। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी।
(फोटो: पीटीआई)
Live Updates:
- अल्लू अर्जुन अपनी गाड़ी में बैठकर पुलिस स्टेशन से घर के लिए निकल चुके हैं।
- जुबिली हिल्स स्थित एक्टर के घर के मेन एंट्रेंस पर सफेद शीट लगा दी गई है।
- पुलिस ने अल्लू से पूछा- ‘आपको महिला की मौत के बारे में कब पता चला?’
- एक्टर से पूछा- ‘बाहर निकलने पर किसी पुलिस अधिकारी ने आपको भगदड़ की जानकारी दी या नहीं?’
- एक्टर से पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है।
- अल्लू अर्जुन से पुलिस ने पूछा- ‘परमिशन नहीं होने के बावजूद कार्यक्रम करने का प्लान किसने आगे बढ़ाया?’
- चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है।
(फोटो: पीटीआई)
- पुलिस ने पूछा- ‘क्या आपको पता था कि आपके प्रीमियर में आने की परमिशन पुलिस ने नहीं दी थी?’
- पिछले 2 घंटे से अल्लू अर्जुन से पुलिस पूछताछ कर रही है।
- अल्लू अर्जुन सुबह करीब 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे।
- उन्हें हैदराबाद पुलिस ने रविवार को समन भेजकर पेश होने को कहा था।
- अल्लू अर्जुन को निचली अदालत ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया था, लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई।
- मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम, थियेटर के मालिक, जनरल और सिक्योरिटी मैनेजर को आरोपी बनाया गया है
- थियेटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। एक्टर ने उसके परिवार को 25 लाख रुपये और फिल्म के प्रोड्यूसर ने 50 लाख रुपये देने का एलान किया था।
- महिला के पति का कहना है कि वह केस वापस लेने के लिए तैयार है, क्योंकि इसमें एक्टर की गलती नहीं थी।