Breaking News
Offender with his hands in handcuffs

पंजाब के गुरुदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को यूपी पुलिस ने पीलीभीत जिले में मुठभेड़ के बाद घायल होने के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया

पंजाब के गुरुदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों की यूपी पुलिस से पीलीभीत जिले में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में घायल होने के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से 2 एके 47 और दो पिस्टल बरामद हुई हैं. मुठभेड़ की घटना पूरनपुर थानाक्षेत्र में नहर के पास हुई. फिलहाल तीनों घायलों को इलाज के लिए CHC पूरनपुर रवाना किया गया है.

मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. जिन बदमाशों से मुठभेड़ हुई उनकी पहचान 25 वर्षीय गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी मोहल्ला कलानौर, 23 वर्षी वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर और 18 वर्षीय जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का के रूप में हुई. तीनों आरोपी गुरदासपुर के ही रहने वाले हैं.

मुठभेड़ में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, SI अमित प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, SHO पूरनपुर, SI ललित कुमार, हेड कांस्टेबल जगवीर, माधोटांडा के एसएचओ अशोक पाल, कांस्टेबल सुमित, हितेश, इंस्पेक्टर केबी सिंह और एस आई सुनील शर्मा शामिल रहे. बाकी इसमें पंजाब पुलिस की टीम भी शामिल थी.

About admin

admin

Check Also

भाजपा ने AAP के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त बस सेवा मिलती रहेगी, भाजपा प्रवक्ता शिखा रॉय ने पंजाब में महिला सम्मान राशि के वितरण पर सवाल उठाते हुए आप सरकार पर निशाना साधा.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी के आरोप को खारिज करते हुए कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *