Breaking News

Sambhal: बिजली विभाग ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया, सांसद के घर की बत्ती गुल जब तक वो जुर्माने की राशि को जमा नहीं करेंगे तब उनके घर का कनेक्शन भी नहीं जोड़ा जाएगा.

Ziaur Rahman Barq: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को बिजली चोरी के मामले में उनके घर का कनेक्शन काट दिया गया. बिजली विभाग ने उन पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. जल्द ही उन्हें विभाग की ओर से वसूली का नोटिस जाएगा और उनसे वसूली की जाएगी. सपा सांसद के घर की बत्ती गुल है और जब तक वो जुर्माने की राशि को जमा नहीं करेंगे तब उनके घर का कनेक्शन भी नहीं जोड़ा जाएगा.

गुरुवार बिजली विभाग की टीम उनके घर में बिजली की खपत और लोड की जांच करने पहुंची थी. इस दौरान सांसद के आवास पर जब बिजली के उपकरणों की जांच की गई तो 16 किलोवाट से अधिक की बिजली की खपत मिली. जबकि मीटर में पिछले छह महीनों से जीरो रीडिंग आ रही है. जांच में ये बात भी सामने आई कि घर में लगे दो मीटरों के साथ छेड़छाड़ की गई थी. जिसके बाद सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला भी दर्ज किया गया है.

बिना जुर्माना भरे नहीं जुड़ेगा कनेक्शन
सांसद के घर में बिजली उपकरणों को देखते हुए डिविजन ऑफिस में 1 करोड़ 91 लाख का असेसमेंट बनाया गया है. जिसके बाद उन्हें वसूली का नोटिस दिया जाएगा. बिजली विभाग के मुताबिक जब तक जुर्माने की राशि जमा नहीं होगी तब तक सांसद के आवास का बिजली कनेक्शन नहीं जुड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ सपा सांसद के पिता पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकी देने का भी आरोप लगा है. उन्होंने उनकी सरकार आने पर अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी. इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है.

संभल अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि हमें पहले से शक था, मकान काफी बड़ा है सांसद का उस तरह के कंजप्शन बिल में नजर नहीं आ रहा है. उनके घर जिस तरह के उपकरण लगे हैं उस हिसाब से कम से कम 3-4 हजार रुपये महीने बिल आने चाहिए. इनके 5 मीटर हैं अलग-अलग प्रॉपर्टी पर उन सभी के मीटर बदले जाएंगे.

About admin

admin

Check Also

संध्या थिएटर हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही, सवाल है कि आखिर क्यों? क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अल्लू अर्जुन के जरिए अपना कोई बदला पूरा करना चाहते हैं?

संध्या थिएटर में हुए हादसे के बाद जेल जाकर बेल पर बाहर आने वाले अल्लू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *