गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार और 82 अन्य पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया. पदकों में वीरता के लिए दो, विशिष्ट सेवाओं के लिए सात और सराहनीय सेवा के लिए 74 पदक शामिल हैं।
वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक पाने वाले प्रशांत कुमार को यह सम्मान नई दिल्ली से अपहृत एक डॉक्टर को सुरक्षित बचाने के लिए मिला।
कुमार, जो उस समय मेरठ जोन के एडीजी थे, मेरठ की एसएसपी मंजिल सैनी के साथ, डॉ. श्रीकांत गौड़ के ठिकाने पर नज़र रख रहे थे, जिन्हें 6 जुलाई, 2017 को प्रीत विहार मेट्रो हार्ट एंड कैंसर हॉस्पिटल, दिल्ली से अपहरण कर लिया गया था।
डॉ. श्रीकांत गौड़ के अपहरण के बाद अपराधियों ने 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. 19 जुलाई को मेरठ पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर डॉ. गौर को सुरक्षित बचाया, जिसके लिए कुमार और सैनी दोनों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक मिला।
अन्य पदकों के अलावा कुमार को मिला यह चौथा राष्ट्रपति पदक है. उन्हें 2020 में वीरता के लिए पहला पदक, 2021 में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, 2021 में वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक (पहली बार) और 2022 में वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक (दूसरी बार) प्राप्त हुआ।